- कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन आदि सामान चोरी
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शहर के माजरा रोड पर चोरों ने एक फोटो स्टूडियो की दुकान का शटर उखाड़कर वहां से ढाई हजार रुपये की नगदी समेत कंप्यूटर, प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन, फोटो-वीडियो कैमरे, सीसीटीवी कैमरे आदि चोरी कर लिए। ठंड बढ़ने के साथ ही सड़कें को सुनसान हो ही जाती हैं पुलिस भी रात्रि गश्त पर निकलने में हीलाहवाली करती है। जिसके चलते शहर के माजरा रोड पर फोटो स्टूडियो पर लाखों की चोरी हो गई।
शामली शहर के खुशाली विहार निवासी अमित कुमार की शहर के माजरा रोड पर नैना फोटो स्टूडियों के नाम से दुकान है। रात में चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। सवेरे अमित कुमार जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ और अंदर सामान गायब देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पर शामली कोतवाली पुलिस पहुंची और घटना का निरीक्षण किया।
दुकान मालिक अमित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरो ने दुकान में रखी ढाई हजार रुपये की नकदी, दो कंपयूटर, तीन एलईडी, एक फोटो स्टेट मशीन, एक प्रिंटर, दो फोटो कैमरे, एक वीडियो कैमरा, एक सीसीटीवी कैमरा, पेनड्राईव समेत लाखों रुपयों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किए जाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है।