जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: फुलैरा के बालाजी धाम मन्दिर से अज्ञात चोर दो कमरों का ताला तोड नगदी सहित लाखों का सामान चोरी कर ले गये। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश बना हुआ है।
फुलैरा गांव के समीप बने बालाजी धाम मन्दिर में रात्रि अज्ञात चोरों ने धावा बोल दो कमरो के ताला तोड लाखों की चोरी कर ले गये। मन्दिर में रहने वाले सरोज मिश्रा पुत्र बलराज, नीरज पुत्र सन्तोष निवासी सीतापुर ने बताया की वह मन्दिर पर रहकर मन्दिर की देखभाल और पूजा अर्चना करते है।
रात्रि एक कमरे में वह सोये हुए थे जबकि अन्य कमरों में ताला लगा था। रात्रि किसी समय अज्ञात चोर मन्दिर में घुस आये और कमरे का ताला तोड 18 हजार नगद, दस जोडी कपडे, दो बैग, एक एलसीडी, दो मोबाइल, तीन किलो देशी घी सहित अन्य समान चोरी कर ले गये।
पीडितों ने बताया लगभग एक लाख की चोरी हुयी है। चोरी का पता सबह जब वह पूजा अर्चना के लिए उठे तब चला उन्होंने तुरंत ग्रामीणो और पुलिस को सूचना दी। मंदिर पर पहुंचे श्रद्धालुओं मे चोरी की घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है।