जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: क्षेत्र में सबसे उच्च शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था लक्ष्य कालेज का एक बार फिर नाम रोशन हुआ है। जिसके तहत यहां के एमएससी केमिस्ट्री के छात्र वैभव कुमार राणा ने यूनिवर्सिटी टॉप की है। जिसके बाद बैभव राणा के परिवार में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
लक्ष्य कालेज के प्रबंधक अनुराग चौहान ने बताया कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी टॉपरों की सूची में जिले भर से 12 विद्यार्थी शामिल हुए है। जिसमे वैभव राणा ने यूनिवर्सिटी टॉप की है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
हॉकर इस्माइल 6397986783