Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

Cyclone Hamun: आईएमडी ने ट्वीट कर जारी किया अर्लट, कहा-अब चक्रवात हामून और भी गंभीर, मछवारों को चेतावनी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है। इस दौरान आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि तटीय बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती तूफान हामून 25 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 बजे चटगांव (बांग्लादेश) से लगभग 40 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित है। यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और अगले 06 घंटों के दौरान एक गहरे दबाव में कमजोर होकर आगे बढ़ेगा।

https://x.com/ANI/status/1717013152498589943?s=20

बता दें कि, बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात हामून अब गंभीर चक्रवात में बदल गया है। यह धीरे-धीरे उत्तर-उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ रहा है और बुधवार दोपहर तक इसके बांग्लादेश में खेपुपाड़ा और चटगांव के बीच तट से टकराने की आशंका है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img