जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोविड काल मे अपने गाँव को कोविड मुक्त बनाने के लिए विशेष कार्यो से चर्चा में आए गाँव खानपुर के युवाओं ने अपने गाँव मे आधुनिक पुस्तकालय बनाने की माँग की थी। जिसको पिछले दिनों दैनिक जनवाणी ने गांव खानपुर मे पुस्तकालय की मांग को प्रमुखता से छापा था।
आज खानपुर में पुस्तकालय का शुभारंभ कार्यक्रम हुआ जिसमें मेरठ के प्रतिष्ठित शिक्षक शामिल रहे। गांव के सेवानिवृत्त शिक्षकों ने युवाओं के मार्गदर्श में अपने उपयोगी विचार रखे।कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर विनीत चौधरी,ए. के मालिक, नवनीत नेहवाल ने पुस्तकालय के लिए किताबे व गाँव खानपुर के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की।
ग्राम प्रधान श्रीमती शकुंतला चौधरी व सचिव राहुल सहारण ने शिक्षकों और ग्रामवासियो के साथ मिलकर पुस्तकालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मास्टर राजपाल सिंह जी व संचालन अभिषेक चिकारा ने किया।
कार्यक्रम में मास्टर जगवीर सिंह,मास्टर चोल सिंह,सचिन,विवेक, आदि गाँव के बुजुर्ग,महिलाएँ, छात्र छात्राएं शामिल हुए।