Thursday, December 19, 2024
- Advertisement -

लवीपाल ने डाली सरेंडर अर्जी, शिवा गिरफ्तार

  • सुनील पाल बोले-थैक्यू योगी जी और मेरठ पुलिस
  • वीडियो जारी कर सीएम योगी व मेरठ पुलिस का जताया आभार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के मुख्य आरोपी लवीपाल ने सरेंडर अर्जी डाली है, जबकि अभिनेता मुश्ताक के अपहरण में शामिल शिवा बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस बीच सुनील पाल ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर सीएम योगी व मेरठ पुलिस का आभार जताया है। बॉलीवुड अभिनेता मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपी शिवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। कॉमेडियन अपहरण कांड के मुख्य आरोपी लवी पाल व आकाश की ओर से कोर्ट में सरेंडर अर्जी डाली गयी है। आरोपी आकाश और लवीपाल की सरेंडर अर्जी सीजेएम कोर्ट में दी गयी है।

कोर्ट ने 18 दिसंबर की तारीख लगाई है। अपहरण कांड के आरोपियों की तलाश में मेरठ व बिजनौर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। बिजनौर पुलिस ने वारदात में शामिल बताए जा रहे शिवा निवासी मोहल्ला चमरपेड़ा शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी लवीपाल निवासी मोहल्ला रविदास नगर बी-14 नई बस्ती, आकाश उर्फ गोला निवासी मोहल्ला चाहशीरी, अंकित पहाड़ी निवासी साईं मंदिर मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली और लवीपाल का मौसेरा भाई शुभम फरार है। इनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस चौकन्नी

वहीं, आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है। आरोपियों को बाहर ही घेरने की तैयारी है। जजी परिसर के आसपास मुस्तैदी बढ़ाई जाएगी। आरोपियों तक पहुंचने के लिए उनके कुछ करीबियों को भी उठाया गया है। इसके अलावा पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए परिजन और करीबियों को हिरासत में लिया है।

सरेंडर अर्जी पर रिपोर्ट तलब

लवीपाल ने सुशांत चौधरी और आकाश ने दीपेंद्र नाम से कोर्ट में आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र दिया है। इसके बाद सीजेएम ने बिजनौर शहर कोतवाली से उनके प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट तलब की है। आरोपियों की ओर से दिए प्रार्थना में कहा गया है कि पुलिस उन्हें व उनके परिजनों को परेशान कर रही है। यदि वह वांछित हैं तो आत्म समर्पण करना चाहते हैं।

एसपी ने नहीं की पुष्टि

शिवा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि अपहरण कांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

कंकरखेड़ा में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत में कालोनीवासी

कंकरखेड़ा: क्षेत्र के रोहटा रोड पर तेज विहार पन्नू मियां कालोनी में मंगलवार सुबह बुलेट सवार दो युवकों ने एक दुकान और मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। दुकान पर गोली चलाने से वहां बैठी महिला ने भागकर जान बचाई। उसके बाद हमलावरों ने एक छात्र पर फायरिंग की। जिससे गोली उस छात्र के पैर में जा लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरी कालोनी में दहशत का माहौल है। दोनों पीड़ितों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित बन्नू मियां कालोनी में राकेश तोमर पुत्र चौधरी लक्ष्मण सिंह का परिवार रहता है। राकेश तोमर सराफा व्यापारी है। उन्होंने बताया कि कालोनी में उन्होंने अपने मकान के अंदर स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। उनका बड़ा बेटा अंदर मकान में सोया हुआ था और छोटा बेटा हर्ष तोमर पास में कपड़े की दुकान पर कपड़े खरीदने के लिए गया हुआ था। उनकी पत्नी बबीता तोमर स्टेशनरी की दुकान पर बैठी हुई थी। तभी उसी दौरान बुलेट पर दो युवक उनकी दुकान के बाहर पहुंचे। जिनमें से बुलेट पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से उनकी दुकान के अंदर बैठी उनकी पत्नी बबीता तोमर पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।

गोली चलते ही उनकी पत्नी दुकान के फर्श पर लेट गई और अपनी जान बचाती हुई मकान के अंदर भाग गई। बड़े बेटे को बाहर निकलने से मना कर दिया। इसके बाद बुलेट सवार दोनों युवकों ने बाहर खड़े होकर उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मकान के गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। उसके बाद बुलेट सवार दोनों युवक हवा में फायरिंग करते हुऐ भाग गए। वहां से जाने के बाद दोनों युवक कालोनी में ही उनके छोटे बेटे हर्ष तोमर के दोस्त नमन तोमर के मकान के बाहर पहुंचे। उस समय नमन तोमर अपने मकान के बाहर अकेला खड़ा था। बाइक सवारों ने उस पर भी फायरिंग करनी शुरू कर दी। नमन तोमर के पैर में गोली लग गई।

जिससे वह घायल हो गया और उसने दौड़कर अपने मकान के अंदर घुसकर जान बचाई। सूचना मिलते ही योगी पुरम चौकी प्रभारी हरिमोहन शर्मा वहां पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने दोनों स्थानों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। राकेश तोमर ने बताया कि उनका बेटा हर्ष तोमर गोली चलाने के मामले में कुछ दिनों पहले जेल गया था और अभी कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया है। वहीं दूसरे गुट के युवकों ने उनके पूरे परिवार को जान से मारने की नियत रखते हुए उनकी पत्नी बबीता तोमर पर अंधाधुंध गोली चलाई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। राकेश तोमर ने निशुल तोमर पुत्र संजीव तोमर निवासी गोल्ड कोस्ट कालोनी रोहटा रोड

और प्रथम शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी बागपत रोड के खिलाफ गोली चलाने की तहरीर दी है। उधर, छात्र नमन तोमर के बड़े भाई उज्जवल तोमर ने सूर्य सिटी कालोनी के रहने वाले निशुल तोमर बागपत रोड के रहने वाले प्रथम शर्मा और गोलाबढ़ के रहने वाले अबजुर सैफी के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम का कहना है कि दो गुटों में पुराना विवाद चल रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। उधर, कालोनी में फायरिंग से दहशत का माहौल रहा और पुलिस के आने के बाद ही लोग घरों के बाहर से निकले।

दुकान के सामने है स्कूल

जिस दुकान पर हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की, उसके सामने स्कूल है। वहां दुकान पर बच्चे सामान खरीदने के लिए आते रहते हैं। गनीमत रही कि उस समय दुकान पर बच्चे नहीं थे और न ही स्कूल के बाहर बच्चे थे, अन्यथा बड़ी दुर्घटना को वह अंजाम दे सकते थे। बताया कि छात्र नमन तोमर मेरठ विवि में पेपर देने जा रहा था, तभी उस पर गोली चलाई गई है। जिस पर वह पेपर भी नहीं दे पाया।

पुलिस मुठभेड़ में गोकश गोली लगने से घायल

सरधना: सोमवार की देर रात गंगनहर किनारे जंगल से तमंचा बरामदगी को गई पुलिस पर गोकश ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से गोकश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। आरोपी लंबे समय से अपने गिरोह के साथ गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। कुछ दिन पहले खिवाई के जंगल में गोकशी हुई थी। इससे पूर्व सरधना क्षेत्र में नंगला आर्डर गांव के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नानू पुल के निकट गंगनहर किनारे जंगल में एकत्रित हुआ करते थे। जहां से वह गोकशी की घटना को अंजाम देने जाते थे। यहीं परी आरोपी जंगल में अपने असलाह छुपाकर रखते थे। पूछताछ के बाद सोमवार की रात सरधना व सरूरपुर पुलिस आरोपी को जंगल में असलाह बरामदगी के लिए लेकर गई थी। आरोप है कि मौका पाकर गोकश ने झाड़ियों में छुपाए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया और भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

पुलिस की गोली आरोपी गोकश खालिद पुत्र इलियास उर्फ इस्लाम निवासी खिवाई पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी सरधना में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व 315 बोर का खोखा बरामद किया। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को जंगल में तमंचा बरामदगी के लिए लेकर गए थे। आरोपी द्वारा झाड़ियों में छुपाए गए लोडेड तमंचे से पुलिस पर फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में खालिद के पैर में गोली लगी है। जिसका उपचार कराया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: बीआईटी में टैंलेंट हंट परीक्षा का तीसरे चरण का हुआ आयोजन

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: बीआईटी संस्थान द्वारा खतौली क्षेत्र के...

नववर्ष के शुभ अवसर पर IRCTC लेकर आया “रंगीला राजस्थान घूमने का सुनहरा मौका”

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

ऐसे रखें दांतों का ख्याल

अनूप मिश्रा यूं तो दांत साफ रखने के लिए किसी...

त्वचा के सौंदर्य में तेल मालिश का महत्त्व

अनुभा खरे शारीरिक सौंदर्य में त्वचा की सुन्दरता का विशिष्ट...

स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम है जरूरी

हंसराज विरकाली संसार में सर्वोत्तम और सर्वप्रिय वस्तु स्वास्थ्य ही...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here