Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीकिरदारों की तरह निजी जिंदगी में भी बेहद रियल हैं राजकुमार राव

किरदारों की तरह निजी जिंदगी में भी बेहद रियल हैं राजकुमार राव

- Advertisement -

CineVadi


इस साल राजकुमार राव की दो फिल्में ‘बधाई दो‘ और ‘हिट:द फर्स्ट केस’ रिलीज हुईं। ‘बधाई दो’ में वह भूमि पेडनेकर के अपोजिट थे। वहीं ‘हिट द फर्स्ट केस’ में उनकी जोड़ी सान्या मल्होत्रा के साथ थी। इसे सैलेश कोलानु ने डायरेक्ट किया था। यह इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक थी। राजकुमार राव ‘भीड़’ और ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ फिल्मों के लिए शूटिंग खत्म कर चुके हैं।

अनिकेत भूषण द्वारा निर्देशित ‘भीड़’ में वो एक बार फिर भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे। वासन बाला निर्देशित ‘मोनिका ओ माई डार्लिंग’ में राजकुमार राव के अपोजिट राधिका आप्टे मेन लीड में हैं जबकि हुमा कुरैशी और राधिका मदान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगी। इस फिल्म में राजकुमार राव पहली बार जयंत अरखेडकर नाम के एक एक मराठी युवक के किरदार में नजर आएंगे। स्क्रीन पर रियल केरेक्टर प्ले करने के साथ ही साथ अपनी निजी जिंदगी में भी रियल रहने की कोशिश करने वाले राजकुमार राव ने लगभग 11 साल गर्लफ्रेड पत्रलेखा को डेट करते रहने के बाद 15 नवंबर 2021 को उनसे शादी की।

आज के माहौल में अक्सर कहा जाता है कि नेपोटिज्म, बाहर से आने वाले कलाकारों से लगातार अवसर छीनता जा रहा है लेकिन राजकुमार राव इस राय से इत्तफाक नहीं रखते। उनका कहना है कि नेपोटिज्म इस इंडस्ट्री में हमेशा रहेगा लेकिन यह किसी को भी लंबी सफलता नहीं दिला सकता। इसलिए इसके होने के बावजूद बाहरी लोगों के लिए इस इंडस्ट्री में ढेर सारे सुनहरे मौके हैं। इस संदर्भ में वो अपने दोस्त और क्लास मेट रह चुके जयदीप अहलावत और प्रतीक गांधी के उदाहरण देते हुए कहते हैं कि ओटीटी के जरिये बाहरी कलाकारों को बहुत जल्दी पहचान मिल रही है।


janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments