- जिला पंचायत में पत्रकार वार्ता का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिस तरह से अयोध्या में अयोध्या की श्रीरामलीला का भव्य मंचन किया गया था। जिससे अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राम मय हो गया था। उसी तरह से मेरठ के ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी हस्तिनापुर में हस्तिनापुर की महा भारत का भव्य मंचन किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, एवं भाजपा नेता और पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने संयुक्त रुप से दी।
उन्होंने बताया कि अध्यात्म और धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए हस्तिनापुर के चहुमुंखी विकास की ओर राज्य एवं केन्द्र सराकर का ध्यान आकर्षित करने के लिए हम हस्तिनापुर की महाभारत का मंचन करने जा रहे है। जिसका मंचन नौ दिन तक चलेगा। उन्होंने कहा कि समय व दिनांक व माह की जानकारी भी जल्द दी जाएगी।
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ने कहा कि वह जल्द जिला पंचायत की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपने पूर्वर्जो की ऐतहासिक धरती हस्तिनापुर के विकास के लिए ज्ञापन देंगे। जिससे कि हस्तिानपुर का चहुमुंखी विकास किया जा सकें। पत्रकार वार्ता में आईएफटीआई के डायरेक्टर संदीप रायजादा और मराठी फिल्म स्टार विक्टर राघव कुलदीप त्यागी, नीरज नागर, निखिल त्यागी आदि मौजूद रहे।