Tuesday, May 13, 2025
- Advertisement -

जनपद में हरियाणा की शराब की बिक्री जोरों पर

  • ठेकों से वसूली रुके तो अवैध शराब पकड़ी जाए
  • आबकारी का पूरा ध्यान ठेकों से मासिक वसूली पर लगा
  • रंगे हाथ इंस्पेक्टर के पकड़े जाने के बाद भी स्थिति नहीं बदली

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आबकारी विभाग की लापरवाही के कारण शहर में हरियाणा की शराब धड़ल्ले से बिक रही है। विभागीय अधिकारी पूरे समय ठेकों से मासिक वसूली में लगे रहते हैं और उनको इस बात की हवा भी नहीं लगती कि नकली शराब बनाने की फैक्ट्रियां चल रही है। कंकरखेड़ा में पकड़ी गई फैक्ट्री की हवा तक आबकारी को नहीं लगी और पुलिस ने खुलासा कर दिया।

आबकारी विभाग के पास हर सर्किल में अधिकारी बैठे हुए हैं और कुछ सर्किल हरियाणा की शराब के लिये कुख्यात भी है। टीपी नगर में सांसी जाति की महिलाएं खुलकर शराब का कारोबार कर रही है। जब पुलिस पर दबाव पड़ता है तो उनसे कई पेटियां हरियाणा की शराब बरामद करके कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है। ऐसा कोई सर्किल नहीं है जहां हरियाणा की शराब न बिक रही हो।

आबकारी विभाग बस ठेका संचालकों से पांच हजार से लेकर 10 हजार रुपया महीना लेने में लगा रहता है और ठेकों पर कैसे हरियाणा शराब बिकवाई जा रही है इस पर उसका ध्यान नहीं जाता है। कंकरखेड़ा में जिस तरह से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करके 50 लाख की शराब बरामद की है उसकी जानकारी आबकारी विभाग को न होना गले नहीं उतर रही है।

हालांकि उस इलाके का अधिकारी निलंबित चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी विभाग के पास अपना नेटवर्क है, उससे राजस्व को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने वाली फैक्ट्री का पता क्यों नहीं लगा। ये हाल तब है कि एक आबकारी निरीक्षक अतुल त्रिपाठी को एंटी करप्शन ने 66 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। इसके बावजूद विभाग के लोग आंख बंद करके बैठे हुए हैं और पूरे जनपद में नकली शराब का धंधा उठान पर है।

03 29

50 लाख की शराब बरामद, सात गिरफ्तार

कंकरखेड़ा पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये की नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब एवं शराब बनाने के उपकरण खाली बोतल रैपर, क्यूआर कोड तथा निर्मित नकली शराब बरामद करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस एवं एसओजी टीम मेरठ के संयुक्त अभियान में डिफेंस एन्क्लेव में एक मकान में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन कर नकली शराब तैयार कर अलग-अलग ब्रांड की बोतलों में भरकर सरकारी शराब की दुकानों पर सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब देखने में बिल्कुल असली शराब लगती है, यह शराब आसपास होटलों में भी सप्लाई की जाती है।

पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि इस अवैध शराब के निर्माण के लिए संजय पुत्र वीरपाल द्वारा एक्सट्रा नैचुरल एल्कोहल उपलब्ध कराया जाता है तथा यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड कासमपुर कंकरखेड़ा के गार्ड हरिओम कुमार, अंकित कुमार द्वारा फैक्ट्री में सांठगांठ करके ढक्कन, रैपर, पैकिंग, गत्ता व क्यूआर कोड, स्लिप उपलब्ध कराई जाती है।

इस सामग्री के माध्यम से उस स्थान पर नकली व अपमिश्रित शराब तैयार की जाती है तथा सेल्समैन लव कौशिक, देवेंद्र, रोहित के माध्यम से शराब की दुकानों पर एवं कुलनीत सिंह के माध्यम से होटलों में सप्लाई की जाती है।

अभियुक्त सागर उर्फ मोगली, रोहित एवं लव कौशिक इस नकली शराब बनाने में पारंगत है। कार्रवाई के दौरान मौके से पांच लोग फरार होने में सफल रहे। नकली फैक्ट्री का खुलासा करने वालों को एसएसपी ने 25 हजार के पुरस्कार देने की घोषणा की है। इनके पास से मैकडेवल, रायल स्टैग, ब्लैंडर प्राइड, रायल चैलेंज, इम्पीरियल ब्लू, ओल्ड मान्क आदि ब्रांड की शराब मिली है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर विकास की नयी इबारत लिख रहा है: महापौर

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर...
spot_imgspot_img