- उपचार के दौरान युवक-युवती ने अस्पताल में तोड़ा दम, यूपी पुलिस में सिपाही से तय हुई थी शादी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन के पास प्रेम प्रसंग के चलते युवक व युवती ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों को जानकारी होने पर आनन-फानन में आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान पहले युवक की मौत हो गई। गंभीर हालत में भर्ती युवती की भी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल परिवार के लोगों ने कोई शिकायत पत्र नहीं दिया है।
गांव खरखौदा निवासी युवक-युवती का प्रेम-प्रसंग के चलते बुधवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों ने दोनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। अतराड़ा चौकी क्षेत्र के गांव अतराड़ा निवासी शिवांक त्यागी उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र दिनेश का पास के गांव बवनपुरा निवासी युवती करीब 23 वर्ष से करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब तीन महीने पूर्व सलोनी का रिश्ता कस्बा खरखौदा निवासी मनीष पुत्र रजनीश से तय हो गया था। 18 जनवरी को युवती की शादी थी। इसके लिए घर में तैयारियां चल रहीं थीं।
बुधवार दोनों ने घर भाग कर जागृति विहार एक्सटेंशन के पास जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस संबंध में लोहिया नगर इंस्पेक्टर विष्णु कुमार का कहना है कि परिवार के लोगों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर अगर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हम दोनों दे रहे हैं जान, ये मेरा आखिरी कॉल है…
प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाने वाले युवक-युवती दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिस घर में शादी की शहनाइयां बजनी थीं, वहां मातम पसरा हुआ है। बुधवार सुबह युवती शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकली। गांव के बाहर से प्रेमी युवक कार में उसे लेकर चला गया। दोपहर में युवक ने परिजनों को फोन किया और बताया कि दोनों ने साथ मिलकर जहर खा लिया है।
परिजन तलाश करते हुए बिजली बंबा चौकी क्षेत्र में काजीपुर गांव के पास पहुंचे तो दोनों कार में तड़पते हुए मिले। परिजनों ने दोनों को आनंद अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शाम को पहले शिवांश और फिर युवती ने दम तोड़ दिया।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि प्रेम प्रसंग में युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था। अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, दोनों की बिरादरी अलग-अलग है। बिरादरी को युवक-युवती का यह रिश्ता मंजूर नहीं था। हम दोनों दे रहे हैं जान, ये मेरा आखिरी कॉल है…प्रेमी युगल को फरमान सुना दिया गया कि यह शादी नहीं हो सकती। युवती की उसके परिजनों ने यूपी पुलिस में एक सिपाही से शादी तय कर दी, लेकिन न तो युवक और न ही युवती को समाज की ये दीवारें मंजूर थीं। सो दोनों ने तय कर लिया कि मौत को गले लगाना मंजूर है, अलग रहकर जीना नहीं। उन्होंने किया भी वैसा ही।
तीन साल पुराना था रिश्ता
पुलिस सूत्रों के अनुसार घरवालों ने बताया कि युवक-युवती के बीच करीब तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। इसके बारे में दोनों के घरवालों को भी पता था। घरवालों ने दोनों को कई बार मिलने से मना भी किया था। दोनों अलग-अलग जाति से थे। मना करने के बावजूद दोनों मिलते रहे। इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी, लेकिन युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। वह लगातार युवक से शादी के लिए जिद करती रही। इसके बाद दोनों ने घातक कदम उठा लिया। दोनों के इस कदम ने दो परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दे दिया है।
घर में था जश्न का माहौल
युवती के घर में शादी को लेकर जश्न का माहौल था, जो अचानक ही गम और घबराहट में बदल गया। शादी को लेकर कई रस्में होनीं थीं। जिसे लेकर सभी करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया था। घर में गीत-संगीत और उत्सव का माहौल था। दोनों के एक कदम ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 15 और 17 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के लिए सभी व्यस्त थे, इसी बीच सब कुछ बदल गया। हॉस्पिटल में परिजन कह रहे थे कि अब हम किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रह गए।
मैं लहंगा पसंद करने जा रही हूं…
घर में खुशियों का माहौल था। काफी परिजन और करीबी लोग घर में मौजूद थे। ऐसे में युवती ने घर से बाहर निकलने के लिए बहाना तैयार किया। उसने परिजनों से कहा कि उसे लहंगा पसंद करने बाहर जाना है। इसके बाद उसने शिवांक से फोन पर बात की और मिलने की बात कही। पुलिस के अनुसार दोनों ही काफी परेशान थे। कहा जाता है कि शिवांक जहर लेकर आया था। कहा जाता है कि जहर खाने से पहले दोनों ने लगभग दो घंटे तक बात की। इस दौरान दोनों कई बार भावुक होकर रोते रहे।
एक साथ नौकरी करते थे पिता-पुत्री
ये भी जानकारी मिली है कि युवती व उसके पिता दोनों ही एनसीआर इंस्टीट्यूट में काम करते थे। युवती एनसीआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस में क्लर्क के पद पर काम करती थी। उसके पिता यहीं नौकरी करते हैं। प्रेम संबंधों का पता चलने पर युवती के परिजनों ने विरोध किया। कस्बा खरखौदा निवासी यूपी पुलिस में तैनात एक युवक से उसकी शादी तय कर दी। बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म होनी थी। 18 जनवरी को शादी थी, बुधवार सुबह युवती शादी की खरीदारी की बात कहकर घर से निकली थी।
जहर खाकर की कॉल
जानकारी के अनुसार जहर खाने के बाद शिवांक ने परिवारीजनों को कॉल किया और जहर खाने के बारे में बताया। उसने घरवालों को बताया कि हम मरने वाले हैं और ये उसकी आखिरी कॉल है। कॉल सुनकर युवक के घरवालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि दोनों जमीन पर पड़े बुरी तरह से तड़प रहे हैं।
18 जनवरी को थी शादी
जहर खाने से मृत युवक शिवांक की हार्डवेयर की दुकान है। 24 वर्षीय शिवंक का प्रेम-प्रसंग दूसरे गांव की एक युवती (23) से चल रहा था। युवती एक मेडिकल कॉलेज में काम करती है। 18 जनवरी को उसकी शादी होनी थी।
मेहंदी वाले दिन उठाया खौफनाक कदम
बुधवार को युवती की मेहंदी की रस्म थी। मेहंदी वाले दिन ही दोनों ने लोहिया नगर क्षेत्र में जहर खा लिया। दोनों के इस कदम की सूचना मिलते ही दोनों के परिवारों में हड़कंप मच गया।