जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच आज आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
कप्तान केएल राहुल की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। निकोलस पूरन विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह टीम की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।
इस मैच में पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, लखनऊ की तरफ से क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते दिखेंगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक उतरे हैं। दोनों से एक अच्छी साझेदारी की उम्मीद है। केएल राहुल इस मैच में कप्तानी नहीं कर रहे हैं उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल रहे हैं।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, रिली रूसो, तनय थगराजन, विदवथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया।
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदूनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
इम्पैक्ट सब: एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, दीपक हुडा, के गौतम।