- रालोद कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन, प्रतिमा स्थापित करने की मांग
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: नगर के रालोद कार्यालय पर गुरूवार को लुहारी गांव के जवान आतंकी हमले में शहीद होने पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही जवान की प्रतिमा लगाने की मांग की।
नगर के रालोद कार्यालय पर मंडल महासचिव ओमबीर ढाका के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहीद गांव के रहने वाले पिंकू दांगी आतंकी हमले में शहीद हो गया था। उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उन्होंने कहा कि शहीद पिंकू दांगी को सरकार द्वारा दो करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देनी चाहिए और उनकी प्रतिमा दिल्ली-सहारनपुर हाइवे स्थित नैथला मोड पर स्थापित करनी चाहिए।
जिससे युवाओं में देश प्रेम की भावना पैदा हो सकें। इस मौके पर रवि, डा. विरेन्द्र बैंसला, विक्रम पांचाल, कंवरपाल हुड्डा, योगेन्द्र, अमित, अनिरूद्ध शर्मा, अनिल कश्यप, जितेन्द्र, सतेन्द्र व राजेन्द्र आदि मौजूद रहे।