Thursday, April 18, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatडीएम व एसपी ने ढिकौली में किया बूथों का निरीक्षण

डीएम व एसपी ने ढिकौली में किया बूथों का निरीक्षण

- Advertisement -
  • फ्लैग मार्च निकाल ग्रामीणों को दिया शांति बनाये रखने का संदेश

जनवाणी संवाददाता |

चांदीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से गांव ढिकौली में बूथों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनसे कानून व्यवस्था को लेकर फीड़बैक लिया। इस अवसर डीएम व एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला और चुनाव में लोगों को शांति बनाये रखने का संदेश दिया।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है। इसके लिए जिलाधिकारी राजकमल यादव व एसपी अभिषेक सिंह संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों में जाकर बूथों की स्थिति का जायजा ले रहे हैं और गांव-गांव जाकर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं।

गुरूवार को डीएम व एसपी ने गांव ढिकौली में बूथों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों कोआवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीएम व एसपी के नेतृत्व में गांव में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला और ग्रामीणों को चुनाव में शांति बनाये रखने का संदेश दिया। डीएम ने कहा कि चुनाव में शांति भंग करने व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments