जनवाणी संवाददाता |
छपरौली : छपरौली क्षेत्र के लूम्ब गांव में पागल कुत्ते ने आतंक मचाया दर्जनों लोगों को काट कर घायल किया।
लूम्ब गांव में एक पागल कुत्ते ने आतंक मचाया। पागल कुत्ते ने दर्जनों लोगों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।लगभग दो दर्जन पशुओं को भी बुरी तरह से काटकर जख्मी कर दिया। जिससे लोगों में दहशत फैल गई । पागल कुत्ते जिस गली में भी गया, उसके सामने जो भी पशु या मनुष्य उसी को जख्मी करता चला गया।रुबी , रेनू पत्नी विकास, किरणपाल, मनोज, लोकेश, राजकुमार,अनुज शर्मा, राजबीर आदि ग्रामीणों को घायल कर दिया। घायलों ने डायल 108 पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवाई। घायलों ने सीएचसी छपरौली में जाकर अपना इलाज कराया। जिसमें से दो महिलाओं को गुरु तेग बहादुर हास्पिटल भेजा गया।पागल कुत्ते ने सड़क पर दौड़ते हुए सामने आने वाले सड़क पर घुमने वाले पशुओं व कुत्तों को भी अपना निशाना बनाया। जिससे आने वाले समय में समस्या के और अधिक बढ़ने की आशंका है। ग्रामीणों ने बड़ी मस्कत के बाद आवारा पागल कुत्ते को मार डाला। कुत्ते को मारने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।