Tuesday, November 28, 2023
HomeNational Newsमध्यप्रदेश: खरगोन में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, 25...

मध्यप्रदेश: खरगोन में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, 25 घायल

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को मध्य प्रदेश में खरगोन जिले में श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस डोंगरगांव के पास बोराड़ नदी के पुल से नीचे जा गिरी। इस हादसे में मौके पर ही 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चालक, परिचालक और क्लीनर भी शामिल हैं। इसमें 25 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और खरगोन जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

बता दें कि बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन जिले से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बेहद दुखद घटना है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मध्यप्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

- Advertisement -

Recent Comments