Wednesday, August 27, 2025
- Advertisement -

नीलेश एनकाउन्टर में मजिस्ट्रीयल जांच शुरू

जनवाणी संवाददाता |

मुजपफरनगर: रतनपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये नीलेश एनकाउन्टर की मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गयी है। इस मुठभेड़ की जांच एसडीएम बुढ़ाना द्वारा की जायेगी।

बता दें कि 5 जून को रतनपुरी थाना क्षेत्र में एसटीएफ बिहार, एसटीएफ यूपी व रतनपुरी पुलिस द्वारा बदमाशों के साथ मुठभेड़ की गयी थी, जिसमें दो लाख का इनामी बदमाश नीलेश कुमार पुत्र गोपाल राय उर्फ गोपाल सिंह निवासी बारो रामपुर टोला, थाना गढहारा जनपद बेगूसराय, बिहार मारा गया था। इस मामले में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच बैठायी गयी है। इस मामले की जांच एसडीएम बुढ़ाना द्वारा की जायेगी।

एसडीएम बुढ़ाना ने बताया कि नीलेश कुमार की मृत्यु की जांच उनके द्वारा की जा रही है। इसा संबध में यदि कोई चश्मदीद, कोई व्यक्त्ति, जनसाधारण, सभासद , ग्राम प्रधान, इत्यादि अपना लिखित या मौखिक बयान व जानकारी उक्त घटना के सम्बन्ध में देना चाहता है, तो वह 27 जून तक तक किसी भी कार्य दिवस उनके कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

CPI में ई-कॉमर्स की एंट्री: अब महंगाई के आंकड़े होंगे और सटीक, Amazon-Flipkart से लिया जाएगा डेटा

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img