Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

आज से शुरू होगा बोर्ड परीक्षा का महाकुंभ

  • केंद्रों पर गड़बड़ी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
  • बोर्ड ने नकल के खिलाफ इस वर्ष की है जबरदस्त तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एशिया के सबसे बड़े बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू होने जा रही है। बोर्ड का दावा है कि इस वर्ष यह परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराई जाएगी। प्रदेश भर में परीक्षा के लिए इस वर्ष 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से चार मार्च तक चलेगी। परीक्षा में सख्ती इतनी है कि सरकार ने नकल माफियाओं पर एनएसए लगाने तक की तैयारी कर ली है।

वहीं, परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि मेंं धारा 144 लागू रहेगी। इसलिए परीक्षा केंद्र व उसके आसपास भीड़ इकट्ठी नहीं हो सकेगी। जनपद में 85761 परीक्षार्थी 105 परीक्षा केद्रों पर परीक्षा देंगे। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपद में नौ जोनल, 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हर परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में कुल 43399 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 42362 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 85761 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक केंद्र पर एक केंद्र व्यवस्थापक, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा एक बाहरी मजिस्ट्रेट होगा। तीनों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा, जिसकी एंट्री भी की जाएगी।

11 15

परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर परीक्षकों और निरीक्षकों को आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्तों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्रिय बोर्ड कार्यालय मेरठ से जुड़े मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और आगरा मंडल के 17 जिलों में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में 1600 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 10वीं और 12वीं में जनपद में इस वर्ष 85 हजार 765 परीक्षार्थी परीक्षा देने जा रहे हैं।

कॉपियों पर की गई बारकोडिंग

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए पहली बार कॉपियों पर बारकोडिंग की गई है। वहीं, रेडिंग चेकिंग को भी इसबार शामिल किया गया है। बोर्ड ने तीन करोड़ से ज्यादा कॉपियों पर बारकोडिंग की है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से साफ कर दिया गया है कि परीक्षा में बाधा व व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए और उनकी संपति कुर्क की जाएगी।

डबल लॉक अलमारी में रखी जाएंगी परीक्षा की कॉपियां

परीक्षा की कॉपियों की सख्त निगरानी के लिए पहली बार प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनाया गया है। साथ ही कॉपियों को डबल लॉक अलमारी में रखा जाएगा और उसकी मॉनिटरिंग 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी के साथ दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों की 24 घंटे तैनाती की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर वायस से लैस सीसीटीवी, डीवीआर, राउटर डिवाइस और हाईस्पीड ब्राडबैंड कनेक्शन लगाए गए हैं।

तीन सदस्यों की मौजूदगी में खुलेंगे प्रश्नपत्र

जिला मुख्यालय के डबल लॉक स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्रों के सील्ड बॉक्स को बंद गाड़ी में परीक्षा केंद्रों के डबल लॉक अलमारी में रखने के दौरान तीन सदस्य केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेÑटिक मजिस्ट्रेट के सामने उसे सील किया जाएगा साथ ही प्रश्नपत्र खोलते समय भी तीनों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान किसी के अनुपस्थित रहने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसी स्थिति में प्रश्नपत्र को खोलते समय जिलाधिकारी या फिर अपर जिलाधिकारी की अनुमति जरूरी होगी।

आवश्यक दिशा-निर्देश

  • कक्ष मेें 40 परीक्षार्थियों पर दो व 60 पर तीन निरीक्षक होने चाहिए।
  • केंद्र पर 600 से अधिक परीक्षार्थी होने पर अतिरिक्त व्यवस्थापक।
  • परीक्षा का मुख्य द्वार खुला रहे।
  • समय से 15 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी
  • प्रवेश पत्र अवश्य साथ लाए।
  • प्रारंभ के 15 मिनट दे प्रश्नपत्र पढ़ने को।

परीक्षा पर एक नजर

  • 10वीं की परीक्षा में शामिल होंगे 43,399
  • 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे 42,362
  • परीक्षा केंद्र बनाए गए 105
  • जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात 9
  • सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात 21
  • स्टेटिक मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त 105
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क पर गिरे पेड़ से बचने की कोशिश में कार हादसे का शिकार, गड्ढे में गिरी

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: क्षेत्र के गांव बागड़पुर के पास...

Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं भीषण गर्मी, कहीं बारिश का कहर

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत के विभिन्न हिस्सों में...
spot_imgspot_img