नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब केवल प्रशंसकों के बीच (Captain Cool) ‘कैप्टन कूल’ नहीं रह गए, बल्कि यह उपनाम अब उनकी कानूनी पहचान भी बन चुका है। धोनी को हाल ही में ‘कैप्टन कूल’ नाम का (Trademark) ट्रेडमार्क हासिल हो गया है, जिसे उन्होंने खेल प्रशिक्षण और स्पोर्ट्स कोचिंग की सेवाओं के लिए क्लास 41 के तहत रजिस्टर करवाया था।

अब धोनी की ब्रांड पहचान का हिस्सा बना ‘कैप्टन कूल’
धोनी के इस उपनाम को कानूनी मान्यता मिलने के साथ ही यह नाम अब उनकी व्यावसायिक पहचान और ब्रांड वैल्यू का अभिन्न हिस्सा बन गया है। धोनी लंबे समय से मैदान पर अपने शांत स्वभाव और दबाव में बेहतरीन फैसलों के लिए ‘कैप्टन कूल’ के रूप में जाने जाते हैं।
शुरुआत में आपत्ति, लेकिन मिली वैधता
(MS Dhoni) धोनी की वकील मानसी अग्रवाल ने बताया कि ( Captain Cool) “कैप्टन कूल” ट्रेडमार्क पर शुरुआत में ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 11(1) के तहत आपत्ति जताई गई थी, क्योंकि इसी नाम का एक ट्रेडमार्क पहले से पंजीकृत था। लेकिन धोनी की ओर से यह तर्क दिया गया कि यह नाम बीते कई वर्षों से धोनी की पहचान बन चुका है, जिसे मीडिया, आम जनता और प्रशंसक सार्वभौमिक रूप से स्वीकारते हैं।
धोनी की पहचान ज्यादा प्रभावशाली
धोनी की टीम ने यह दलील दी कि ‘कैप्टन कूल’ ( Captain Cool) अब केवल एक उपनाम नहीं, बल्कि एक कमर्शियल ब्रांड बन चुका है। उनकी लोकप्रियता और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मीडिया में निरंतर उपस्थिति को देखते हुए, यह नाम किसी और के लिए भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं करेगा। ट्रेडमार्क रजिस्ट्री ने इस तर्क को स्वीकार करते हुए कहा कि “कैप्टन कूल” एक आम शब्द नहीं, बल्कि धोनी की सार्वजनिक छवि और ब्रांड का प्रतीक है।
क्रिकेट से ब्रांड तक का सफर
महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट को आईसीसी के तीनों मुख्य खिताब दिलाए और 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। लेकिन वे आज भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में सक्रिय हैं। मैदान के अंदर और बाहर, धोनी की छवि एक शांत, निर्णयशील और प्रेरणादायक लीडर की बनी हुई है।