- मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की तीन आग पर काबू पाया
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोहिया नगर थाना क्षेत्र अल्लीपुर में रइसुद्दीन के प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जाहिदपुर निवासी रइसुद्दीन शनिवार सुबह गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने से पांच लाख रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गई। गोदाम से धुंआ निकलते देखकर राहगीरो की भीड जमा हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कडी मशक्कत कर एक घंटे में आग पर काबू पाया।
उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि आग लगने के करणो की जांच की जा रही है।