Tuesday, July 2, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutकांवड़ यात्रा मार्ग का फुलप्रूफ प्लान बना करें कार्रवाई

कांवड़ यात्रा मार्ग का फुलप्रूफ प्लान बना करें कार्रवाई

- Advertisement -
  • सकुशल कांवड़ यात्रा संपन्न कराने को प्रशासन अलर्ट मोड पर
  • डीएम व एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

सरधना/सरूरपुर: रविवार को डीएम व एसएसपी ने कांवड़ मार्ग गंगनहर व रजवाहा पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने पटरी की हालत देखी। साथ ही पटरी पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ यात्रा की तैयारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन टाडा ने प्रशासनिक अमले के साथ चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और रजवाहा पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को नानू पुल से आगे भलसोना व जानी तक गंगनहर पटरी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। सरधना से सलावा की ओर कई जगह गंगनहर पटरी पर बड़े गड्ढे नजर आए। रजवाहा पटरी भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त हालत में मिली। पेयजल के लिए लगे हैंडपंप भी सूखे पाए। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले कांवड़ पटरी की मरम्मत हो जानी चाहिए।

पुरानी कांवड़ यात्रा की फाइल के अनुसार सभी तैयारी समय से पहले पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हैंडपंप की रीबोरिंग, प्रकाश व्यवस्था करने, जर्जर विद्युत लाइन बदलने, शौचालयों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारी समय से पहले पूरी हो जानी चाहिए। कांवड़ यात्रा की तैयारी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने रूट डायवर्जन प्लॉन, संवेदनशील स्थानो का चिन्हांकन तथा पूरे कांवड़ मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, रेलिंग, बैरिकेडिंग, विद्युत व्यवस्था, सडक मरम्मत, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियो को प्लान बनाकर तैयारी शुरू करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि पूर्व में की गई कांवड़ यात्रा तैयारियों का अवलोकन करते हुये कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अभी से कार्रवाई शुरू की जाये तथा सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग का समग्रता के साथ प्लान बनाकर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाये। कांवड़ यात्रा में ट्रैफिक जाम तथा बड़ी कांवड़ के कारण होने वाली दुर्घटना इत्यादि को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया जाये

। डीएम ने कहा कि जाम व सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन कर की कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।

राइट सलावा माइनर पर भोलों की होगी कड़ी परीक्षा

राइट सलावा माइनर पटरी पर अगले माह शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा के लिए गुजरने वाले भोलों को क्षतिग्रस्त मार्ग पर चलना दुश्वार हो सकता है। राइट सलावा माइनर पटरी पर धनवाली से लेकर लाहौरगढ़ तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और जगह-जगह गहरे गड्ढे और पत्थर उखड़े हुए रोड पर पड़े हैं। यही नहीं पटरी पर प्रकाश की व्यवस्था के साथ पेयजल की व्यवस्था भी कोई ठोस नहीं है। राइट सलावा माइनर पर पाली, धनवाली, डाहर, सरूरपुर, करनावल, नारंगपुर व लाहौरगढ़ तक जगह-जगह मात्र साढेÞ तीन मीटर चौड़ी माइनर पटरी पर गहरे गड्ढे और जगह-जगह से टूटी हुई पड़ी है। क्षतिग्रस्त हो चली पटरी पर शिवभक्तों को गुजरने में कड़ी परीक्षा देनी पड़ सकती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments