नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सैंडविच एक ऐसी स्नैक रेसिपी है जिसे बच्चे और बड़े सभी खाना पसंद करते है। सैंडविच को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और आप ब्रेकफास्ट, टी टाइम या पिकनिक पर भी बनाकर ले जा सकते हैं।
सैंडविच को कई अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आये है ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच, जो खाने में बेहद ही लाजवाब है। तो आइये बिना देर किए जानते हैं ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने की विधि…
चीज़ कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच बनाने की सामग्री
प्रोसेस्ड चीज़ कद्दूकस– 1/4 कप
कॉर्न कद्दूकस– 1/2 कप
ब्रेड स्लाइस– 6
मक्खन– 3 टेबलस्पून
प्याज कटा– 1
शिमला मिर्च कटी– 1
टमाटर कटे– 1/4 कप
चीज़ कदद्कूस– 3 टेबलस्पून
सरसों पाउडर– 1/4 टी स्पून
नमक– स्वादानुसार