Sunday, July 13, 2025
- Advertisement -

इस स्पेशल रेसिपी से कुछ ही मिनट में बनाएं चीज़ कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। सैंडविच एक ऐसी स्नैक रेसिपी है जिसे बच्चे और बड़े सभी खाना पसंद करते है। सैंडविच को बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है और आप ब्रेकफास्ट, टी टाइम या पिकनिक पर भी बनाकर ले जा सकते हैं।

24 4

सैंडविच को कई अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है। आज हम आपके लिए लेकर आये है ग्रिल्ड चीज़ सैंडविच, जो खाने में बेहद ही लाजवाब है। तो आइये बिना देर किए जानते हैं ग्रिल्ड चीज सैंडविच बनाने की विधि…

चीज़ कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच बनाने की सामग्री

19 5

  • प्रोसेस्ड चीज़ कद्दूकस– 1/4 कप

  • कॉर्न कद्दूकस– 1/2 कप

  • ब्रेड स्लाइस– 6

  • मक्खन– 3 टेबलस्पून

  • प्याज कटा– 1

  • शिमला मिर्च कटी– 1

  • टमाटर कटे– 1/4 कप

  • चीज़ कदद्कूस– 3 टेबलस्पून

  • सरसों पाउडर– 1/4 टी स्पून

  • नमक– स्वादानुसार

चीज़ कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच बनाने की विधि

22 6

चीज़ कॉर्न ग्रिल्ड सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और शिमला मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े काट लें। इसके बाद चीज़ को कदूदकस कर लें। अब एक नॉनस्टिक पैन में मक्खन डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। जब मक्खन पिघल जाए तो उसमें बारीक कटी प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च डालें और उन्हें 1 से 2 मिनट तक भूने लें।

इसके बाद कॉर्न के दाने, टमाटर, चीज़, सरसों पाउडर और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स करें और पकाएं। इसके बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक बाउल में निकालकर अलग रख दें। अब सारी ब्रेड स्लाइस लें और उन पर 1-1 टी स्पून मक्खन डालकर चारों ओर फैला दें और एक तरफ रख दें।

23 4

इसके बाद सैंडविच ग्रिलर को गर्म करें। जब ग्रिलर गर्म हो जाए तो ब्रेड स्लाइस को उसमें रखें। ध्यान रहे कि मक्खन वाली साइड नीचे की ओर हो। अब ब्रेड स्लाइस पर कॉर्न का तैयार मिश्रण एक चम्मच डालें और फैला दें। इसके ऊपर कद्दूकस चीज और हरी मिर्च डाल दें। मिश्रण के ऊपर दूसरी ब्रेड स्लाइस रख दें, इसमें मक्खन वाली साइड ऊपर की ओर हो।

इसके बाद सैंडविच ग्रिलर को बंद कर 5-7 मिनट तक गर्म करें। सैंडविच को क्रिस्पी और ब्राउन होने तक पकाएं। इसके बाद उन्हें एक प्लेट में निकाल लें। इसी तरह बाकी ब्रेड स्लाइस से भी सैंडविच तैयार कर लें। अब सैंडविच को बीच में से काटें और टमाटर सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नवाबगढ़ी गांव से अपहृत किशोर की निर्मम हत्या,तंत्र क्रिया में हत्या की आशंका

जनवाणी संवाददाता |सरधना: सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत...

Opration Sindoor के बाद सेना की नई रणनीति,आतंकियों का जंगलों में ही होगा खात्मा

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय...
spot_imgspot_img