- पुलिस ने फैक्ट्री से बरामद किए 37 बने अधबने अवैध शस्त्र, दो लोग गिरफ्तार
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: मंडावर पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 37 बने व अधबने अवैध शस्त्र बरामद किए है, जो पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए गए थे। जिले की पुलिस लगातार बड़े मामलों का खुलासा कर रही है।
मंडावर पुलिस ने गांव मोहम्मदपुर देवमल के शमशान घाट जंगल से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। एएसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस ने मौके से गौरव पुत्र राजकुमार निवासी गांव इनामपुरा व राजेश पुत्र झबरे निवासी गांव टीप थाना मंडावर को पकड़ा है।
जो आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में बेचने के लिए अवैध शस्त्र तैयार कर रहे थे। पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से 315 बोर के छह तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के छह कारतूस व पांच खोखा तथा एक सफेद रंग के कट्टे में 29 अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण मिले है।
पुलिस ने सभी को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्त गौरव ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि वह अगस्त में जेल गया था।
जेल से आने के बाद उसको राजेश मिला और दोनों ने पैसे कमाने के इरादे से अवैध शस्त्र बनाने का कार्य शुरू किया। वह पांच हजार रुपए प्रति तमंचा बेचते थे।
प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही, एसएसआई प्रमोद कुमार सिंह, एसआई पवनवीर सिंह, शहजाद अली, कांस्टेबल पीयूष खोखर, सचिन राठी, सचिन मलिक, सरवर अली व नितिन कुमार मौजूद रहे।