Saturday, January 25, 2025
- Advertisement -

कई पेचीदगियां, चौड़ीकरण समय से पूरा करने का दावा

  • पीडब्ल्यूडी अधिकारी बोेले-दो से तीन दिन में हो जाएगा बिजली विभाग का पेमेंट

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पीडब्ल्यूडी की महत्वकांक्षी योजना (हापुड़ रोड चौैड़ीकरण) समय से पूरी होगी अथवा नहीं इस पर अभी संशय के बादल हैं। हालांकि पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने दावा किया है कि हापुड़ रोड चौड़ीकरण का काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल, 28 करोड़ रुपये की लागत से हापुड़ अड्डा चौराहे से लेकर बिजली बंबा बाइपास तक का पूरा मार्ग सिक्स लेन होना है। इसके लिए कार्य चल रहा है। हालांकि अभी हापुड़ रोड पर बिजली के खंभों और केबल की शिफ्टिंग होने से लेकर पेड़ों का कटान होना बाकी है,

लेकिन हापुड़ रोड चौड़ीकरण के प्रभारी एई रामसेवक का कहना है कि विभाग उक्त चौड़ीकरण का काम तय समय सीमा में पूरा कर लेगा। इस काम के लिए 31 दिसम्बर की समय सीमा तय की गई है और इसमें अब सिर्फ तीन माह का समय ही बचा है जबकि बिजली के खंभों से लेकर केबल की शिफ्टिंग का पूरा कार्य होना बाकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार दो से तीन दिन में पीडब्ल्यूडी द्वारा बिजली विभाग को शिफ्टिंग के कार्य के लिए किया जाने वाला लगभग 72 लाख रुपये का पेमेंट कर दिया जाएगा।

13 26

अब पेमेंट होने के बाद ही एनओसी मिलेगी और तब कहीं जाकर शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा। इस कार्य में भी कई दिन लगेंगे। बिजली लाइनें शिफ्ट होने के बाद इस रोड पर जो पेड़ हैं। उन्हें काटने का काम किया जाएगा। इसमें भी कई दिन लग जाएंगे। हापुड़ रोड पर इस समय कार्य की जो प्रगति है, यदि उसका विश्लेषण किया जाए तो 31 दिसम्बर तक यहां कार्य पूर्ण होना बहुत मुश्किल है। इसकी कई अन्य वजह भी हैं।

बिजली के खंभों की शिफ्टिंग व पेड़ कटान के अलावा यहां एल ब्लॉक पर अभी एक आरसीसी का कलवर्ट बॉक्स बनना भी बाकी है जबकि दो अन्य कलवर्ट बॉक्स का काम भी अन्तिम चरणों में चल रहा है। इसके अलावा चौड़ीकरण के बीच में आ रहे कब्रिस्तान व मस्जिद प्रकरण भी संवेदनशील मुद्दे हैं जिन्हें हल करने में विभाग को पापड़ बेलने पड़ सकते है। उधर, सिक्स लेन से पहले यहां नालों का निर्माण भी किया जा रहा है। उसमें भी अभी समय लग सकता है।

निर्धारित समय में काम पूरा होगा: रामसेवक

हापुड़ रोड चौड़ीकरण के प्रभारी एई रामसेवक ने बताया कि इस मार्ग को सिक्स लेन करने का काम 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां वन विभाग को पूरा पेमेंट हो चुका है वहीं बिजली विभाग को भी दो से तीन दिनों में पेमेंट कर दिया जाएगा। रामसेवक के अनुसार चौड़ीकरण में जो बड़े काम हैं वो जारी हैं। उन्होंने कहा कि बिजली शिफ्टिंग होते ही सड़क चौड़ीकरण के काम को बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img