Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

Meerut News: दिनदहाड़े मौलाना को मासूम के सामने मारी गोली, तमंचा छोड़कर फरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जैद गार्डन में दिनदहाड़े मस्जिद में पड़ा रहे बच्चों के सामने ही मौलाना के गोली मारकर घायल कर दिया। बदमाश तमंचा छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जानकारी की, तमंचे को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक, नईम पुत्र नजर मोहम्मद निवासी मुरलीपुरा है करीब 7 साल से जैद गार्डन के कासमी मस्जिद में इमाम है। रविवार को सुबह करीब 6:30 बजे पास के रहने वाले मासूम साकिर बिलाल व उस्मान को अरबी पढ़ रहे थे। इस दौरान पास के रहने वाले सरताज ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई लोगों को आता देख आरोपी तमंचा छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मौलाना को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जानकारी की। वहीं, लोगों ने आरोपी की गिरफ्तार को लेकर हंगामा कर दिया।।ग् पुलिस ने लोगों को डरा धमकाना शुरू कर दिया और घटना को आत्महत्या का रूप देने लगे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधर सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market Today: नाकारात्मक रूख के साथ खुले शेयर बाजार,जानें आज क्यों रही धीमी चाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...
spot_imgspot_img