- पुलिस ने किया डायट कर्मी के घर में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जिले में डायट कर्मी के घर में 10 फरवरी को चोरी की घटना एमबीबीएस और बी फार्मा की पढ़ाई कर रहे 2 छात्रों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा तो वह चोरी की गई सोने की चेन निगल गया। एक्स-रे कराया तो चोर के पेट में सोने की चेन नजर आई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड भाटिया कॉलोनी निवासी डायटकर्मी लक्ष्मी रानी के घर में 10 फरवरी को उपरी मंजिल के गेट का कुंडी तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गए थे। चोरी की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया था। शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
शहर कोतवाली पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए सर्विलांस और आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज की मदद ली। दर्जनों कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस की नजर दो संदिग्ध पर पड़ी। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तो उन्होंने चोरी की घटना के अंजाम देने की बात कुबूल किया। पुलिस के अनुसार अमित पुत्र रामगोपाल और रोहन पुत्र चंद्रपाल निवासी रामलीला टिल्ला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि चोरी के मामले में दबोचे गए। आरोपियों में एक एमबीबीएस प्रथम वर्ष और दूसरा बी फार्मा का छात्र है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि ऑनलाइन जुए में पैसा हारने के बाद दोनों आरोपियों ने चोरी कर रुपए जुटाने का प्लान बनाया था। दबोचे गए एक आरोपी ने चोरी की गई सोने की चेन निगल ली थी।
एक्स-रे कराया गया तो वह उसमें साफ नजर आ रहा है। पुलिस के अनुसार उक्त चैन को भी रिकवर कराया जा रहा है। बताया कि दोनों आरोपियों से चोरी किए गए अधिकतर जेवरात बरामद कर लिए गए हैं।