जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: कलर्स टीवी का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा है। एमसी स्टेन और शिव ठाकरे के बीच कांटे की टक्कर थी। लेकिन एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। एमसी स्टेन के फैंस में खुशी लहर दौड़ पड़ी है। वहीं कुछ लोग एमसी स्टेन के जीतने से खुश नहीं है।
सोशल मीडिया पर लोग लगातार बिग बॉस के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि एमसी स्टेन को जीता कर मेकर्स ने सभी को धोखा दिया है। लेकिन एमसी स्टेन के फैंस इस फैसले से काफी खुश है। एमसी स्टेन ट्रॉफी जीतने के बाद काफी एक्साइटेड हो गए थे।
Aapke pyaar aur votes ne banaaya inhe Bigg Boss ke season 16 Ka winner. 🥰❤️#BiggBoss16 #BB16 #BiggBoss #MCStan pic.twitter.com/zEFCUoVBnw
— ColorsTV (@ColorsTV) February 12, 2023
बता दें कि फाइनल एपिसोड की शुरुआत तो पांच फाइनलिस्ट्स से हुई जिनमें अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट थे। सबसे पहले शालीन भनोट आउट हुआ, उसके बाद अर्चना गौतम ट्रॉफी की रेस से बाहर हुईं और फिर फाइनल में तीन ही खिलाड़ी रह गए थे। फिर प्रिंयका भी रेस से बाहर गई जो कि काफी शैकिंग था। इसके बाद टॉप 2 में शिव और स्टैन थे। इन दो कंटेस्टेंट्स में से जिसने बिग बॉस की ट्रॉफी को जीता है, वो एमसी स्टैन हैं।