Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

पीवीवीएनएल अफसरों की एमडी पावर ने ली आनलाइन मीटिंग

  • राजस्व वसूली बढ़ाने को फोन घुमाओ अभियान में तेजी लाए जाने पर डा. आशीष गोयल दिया जोर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डा. आशीष गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वणिज्यिक बिन्दुओं पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राजस्व वसूली, विद्युत परिवार आपके द्वार, फोन घुमाओ अभियान आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। उन्होंने उपभोक्ताओं से बेहतर संवाद स्थापित करने के लिये जनपदवार वाट्सएप चैनल बनाये जायें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वाट्सएप चैनल से जोड़ने का प्रयास किया जाये वाट्सएप चैनल से जुड़ने पर उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से सम्बन्धित जानकारी, बिलों के भुगतान की तिथि, राशि आदि की जानकारी एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी पर बल दिया।

उपभोक्ताओं को समय पर पता चल सकेगा उनके क्षेत्र में कब और कितनी देर तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। वाट्सएप चैनल पर डिस्कॉम की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किसा जायेगा जिससे उपभोक्ताओं को योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी का लाभ प्राप्त होगा एवं उपभोक्ताओं से बेहतर संवाद स्थापित हो सके। उन्होंने कहा उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति व उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान के लिये वाट्सएप चैनल मददगार साबित होंगे जिससे अधिकारी- कर्मचारी भी जुड़े रहेंगे और बेहतर मानिटरिंग संभव हो सकेगी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने निर्देश दिये कि डिस्कॉम स्तर से अनुरक्षण कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नामित किये जाये। नामित अधिकारी फील्ड में जाकर अनुरक्षण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिये कि अनुरक्षण कार्यों के तहत ट्रांसफार्मर में तेल की स्थिति, लोड बेलेन्सिंग, उचित क्षमता के फ्यूज आदि की जांच की जाये। ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि आदि कार्य अनुरक्षण टीम द्वारा सुनिश्चित किया जाये जिससे कि उपभोक्ताओं को त्यौहारों पर बिजली कटौती का सामना न करना पड़े एवं बिजली आपूर्ति में आने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने कहा स्थानीय स्तर पर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। बैठक में प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने फोन घुमाओं अभियान की प्रगति के सम्बन्ध में बताया कि फोन घुमाओं अभियान के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं अभियान में ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा है

उनको मोबाइल फोन से संपर्क कर राजस्व बकाया जमा करने का अनुरोध किया जा रहा है तथा यदि बिल सम्बन्धी कोई समस्या है तो उसका भी मौके पर निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। फोन घुमाओ अभियान के तहत डिस्कॉम स्तर पर 2557004 उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया। जिनके द्वारा 11.67 करोड़ रुपये जमा किया गया। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत 246309 संयोजन चैक किये गये जिसके अन्तर्गत 237932 संयोजन सही पाये गये तथा 571 संयोजन गलत टैरिफ, 3995 संयोजन अधिक डिमांड, 269 चोरी के प्रकरण तथा 86 स्टोर्ड रिडिंग के केस पाये गये हैं।

अध्यक्ष ने राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा विद्युत लाइन हानियों को न्यूनतम करने पर बल दिया। बैठक में एसके पुरवार निदेशक(वाणिज्य) धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता (वाणिज्य), एसएसके श्रीवास्तव मुख्य अभियन्ता (तकनीकी), राजीव अग्रवाल अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य), विनोद कुमार अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य) एके ओझा अधीक्षण अभियन्ता एवं संदीप पांडेय अधीक्षण अभियन्ता (भंडार) आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

रंग लाए प्रयास, पीड़ित को मिली राहत, कनेक्शन जारी

मेरठ: उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के प्रयास रंग लाए और करीब दो माह से कनेक्शन के लिए पीवीवीएनएल अफसरों की चौखट पर माथा रगड़ रहे फैजुदद्ीन को मंगलवार को राहत मिल गयी। उसका न केवल बिजली का कनेक्शन स्वीकृत कर लिया गया बल्कि इस काम के लिए पहले जो करीब सात हजार का एस्टीमेट बनाया गया था वो भी घटकर दो हजार कुछ का हर गया।

मंगलवार को यह राहत भरी खबर फैजुद्दीन को उसके हक की लड़ाई लड़ रहे लोकेश अग्रवाल ने खुद ही दी। राहत भरी खबर मिलने के बाद से कनेक्शन के लिए पिछले दो माह से परेशान घूम रहा फैजुद्दीन बहुत खुश है। उसने जानकारी दी कि कनेक्शन के लिए आन लाइन आवेदन किया था। आवेदन के बाद काफी दिनों तक इंतजार करने के बाद वह अपने इलाके के जेई से मिला। आरोप है कि जेई ने कनेक्शन जारी करने के नाम पर पांच हजार की डिमांड की। यह डिमांड पूरी करने से उसने इंकार कर दिया। यह इंकार करना ही फैजुद्दीन की मुसीबत का कारण बन गया।

उसको चक्कर कटाने शुरू कर दिए। उसने बताया कि कनेक्शन के लिए जिस तरह से वह धक्के खा रहा था उसके बाद तो उसने कनेक्शन की उम्मीद ही छोड़ दी थी। फिर किसी के कहने के बाद वह उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश अध्यक्ष से मिला। उन्हें पूरा मामला बताया। उसके बाद ही हक की लड़ाई शुरू हुई और वह जीत भी गया। इसके लिए उसने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का आभार जताया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चों के साथ दुर्व्यवहार

चंद्र प्रभा सूद बड़ी कक्षाओं के बच्चे अक्सर ही छोटे...

दो गुना शुल्क

एक युवक जो कि संगीत में निपुणता प्राप्त करने...
spot_imgspot_img