- भारी पुलिस फोर्स रहा तैनात, एमडीए इंजीनियरों की टीम का हुआ विरोध
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी के निर्देश पर मोदीपुरम स्थित शोभित यूनिवर्सिटी के पीछे विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर सोमवार को एमडीए की टीम ने बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी मात्रा में फोर्स भी मौजूद रही। एमडीए इंजीनियरों की टीम का हलका विरोध भी हुआ, लेकिन टीम ने तोड़फोड़ जारी रखी। कहा गया है कि 20 बीघा जमीन में यह अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी।
सुरेन्द्र दीवान, बबलू राणा निवासी दुल्हैड़ा चौहान ये कॉलोनी विकसित कर रहे थे, जिनको कई बार एमडीए ने नोटिस भी दिया, मगर इसके बाद भी अवैध निर्माण कॉलोनी में जारी रहा, जिसके बाद ध्वस्तीकरण किया गया। जोनल अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि कॉलोनी पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए डीआईजी स्टाम्प कलक्ट्रेट को भी अवैध कॉलोनियों को विक्रय विलेख नहीं किये जाने तथा मुख्य अभियंता पश्मिांचल विद्युत वितरण निगम के आला अफसरों को भी अवैध कॉलोनियों में विद्युत कनेक्शन नहीं देने के संबंध में पत्र लिखा गया है। बावजूद इसके अवैध कॉलोनियों में खूब अवैध कनेक्शन दिये जा रहे हैं। इस कार्रवाई के दौरान जोनल जोनल अधिकारी धीरज सिंह, मनोज सिसौदिया, महादेव शरण व पल्लवपुरम थाने की फोर्स मौजूद रही।
बद्दो के पार्क पर चलेगा बुलडोजर
मेरठ विकास प्राधिकरण मंगलवार को मोहल्ला जगन्नाथ पुरी में टॉप अपराधी बदन सिंह बद्दो व उसके सहयोगियों द्वारा कब्जाए गए पार्क पर बुलडोजर चलाएगा। इसके आदेश एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने कर दिये हैं। उनकी इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया हैं।
अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम करेगी। इस पार्क पर दुकानें मकान आदि बनाकर बेचे गए हैं। प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार मोहल्ला जगन्नाथपुरी में बहादुर मोटर्स पीछे खसरा नंबर-1703, 1906, 1907, 1908, 1909, 19010, 19020, 19030, 1931, 1932, 1933 ,1934, 1935, 1936 व 1937 में कॉलोनी का तलपट मानचित्र स्वीकृत एमडी ने किया था।
कॉलोनी की भूमि के भू स्वामियों में इंदु बाला व शशि बाला भी शामिल थी, लेकिन उनके नाबालिक होने के कारण उनके नाना व जिला जज द्वारा नियुक्त स्व. दौलत राम शर्मा ने भी तलपट मानचित्र व स्वीकृति संबंधी सभी प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। तत्कालीन नियम प्राधिकारी द्वारा कॉलोनी की स्वीकृत तलपट मानचित्र 5240 वर्ग मीटर भूमि पार्क के लिए आरक्षित की गई थी।
वर्ष 1990 जब मेरठ में भू-माफिया और उसके सहयोगी उस दिन पूरी अनिल हांडा, पपीत बढ़ला, अमित पम्मा, उसकी भाभी कुलजीत कौर पत्नी खुशवंत सिंह बदन सिंह बद्दो की बहन जगजीत कौर पत्नी कुलवंत सिंह के साथ मिलकर पार्क की करीब 3000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से दुकानें बनाकर प्लाटिंग कर बेचकर अवैध धन अर्जित किया गया। ऐसा पुलिस और प्रशासन का मानना हैं।
कॉलोनी के लोगों ने पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी पार्क की जमीन बेचे जाने का मामला उठाया, जिसके बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने भूमाफिया के खिलाफ अभियान चलाते हुए मंगलवार को पार्क में बने रेनू के मकान का ध्वस्तीकरण करने का आदेश प्राधिकरण उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने दिया है।
इसके लिए तोड़फोड़ से पहले फोर्स की मांग की गई है, जिसमें एसएसपी ने फोर्स उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। 3000 वर्ग मीटर पार्क की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए मंगलवार को मेरठ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध निर्माण पर चलेगा।