Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखेतों में बनी अवैध कालोनियों पर गरजा मेडा का बुलडोजर

खेतों में बनी अवैध कालोनियों पर गरजा मेडा का बुलडोजर

- Advertisement -
  • जोनल अधिकारी का दो कालोनियों में ध्वस्तीकरण अभियान

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव पावली व जटौली रेलवे लाइन के समीप दो अवैध कालोनियों में करीब चार घंटे मेरठ विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। ये दोनों ही अवैध कालोनियां कृषि भूमि यानि खेतों में काट दी गयी थीं। जोनल अधिकारी अर्पित यादव ने बताया कि जोन के फील्ड स्टॉफ रिपोर्ट के बाद वीसी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। गांव पावली में जितेन्द्र नाम के शख्स ने खसरा संख्या 1256 में व महेन्द्र पुत्र करतार ने खसरा संख्या 1258 में लगभग 15 हजार वर्ग गज भूमि पर अवैध कच्ची कालोनी विकसित किए जाने का काम इन दिनों किया जा रहा था।

इसके अलावा कंकरखेड़ा क्षेत्र के रेलवे लाइन जटौली फ्लाईओवर के पास मेन बाइपास रोड पर लगभग तीन हजार वर्ग गज भूमि पर अवैध कालोनी काटकर वहां काम कराया जा रहा था। मंगलवार सुबह जेसीबी मशीनों व प्रवर्तन दल का लावलश्कर लेकर जोनल अधिकारी अर्पित यादव कंकरखेड़ा जा पहुंचे। मेडा का अमला देखकर वहां अफरा-तफरी मच गयी। कुछ लोगों ने विरोध का भी प्रयास किया,

लेकिन मेडा की फोर्स के आगे उनकी एक न चली। जोनल अधिकारी ने दो टूक बता दिया कि विरोध करना बेकार है। काफी देर तक बहस के बाद जोनल अधिकारी ने वहां एक्शन शुरू करा दिया। करीब चार घंटे तक अवैध कालोनियों पर जेसीबी गरजती रही। अवैध कालोनी को दोबारा खेतों में तब्दील करने के बाद ही मेडा की टीम वापस लौटी। इस मौके पर प्रवर्तन दल के प्रभारी अर्पित यादव के अलावा प्रवर्तन दल का खंड स्टाफ व कंकरखेड़ा पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

डीएम ने रुकवाया नाली निर्माण का काम, एसडीएम से मांगी रिपोर्ट

गांव से निकलवाने वाली गंदे पानी की नाली को सिंचाई विभाग के नाले से जोड़ने का विरोध करते हुए किसानों ने डीएम को एक ज्ञापन दिया। जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम मवाना को नाली निर्माण का काम रुकवाने और रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश किए हैं। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत और युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में गांव तिगरी मवाना के किसान जिलाधिकारी से मिले। उन्हें एक ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया कि गांव के ही तालाब से एक नई नाली का निर्माण कर खेतों की सिंचाई के लिए रजवाहे से निकलने वाले नाले से जोड़ा जा रहा है।

किसानों के अनुसार उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तत्काल एसडीएम मवाना को काम रुकवाने और पूरे मामले की रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है। भाकियू अराजनैतिक युवा के जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही ने बताया कि आज शाम पांच बजे भाकियू अराजनैतिक की मीटिंग भैंसा टोल प्लाजा पर होगी। जिसमें डभ्एम से मांग की गई कि मौके पर उपजिलाधिकारी मवाना, तहसीलदार मवाना, एक्सईएन पावर मवाना, एक्सईएन सिंचाई विभाग मवाना को भेजा जाए।

शिकायत पर चिकित्सक को हटाया

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत के नेतृत्व में सीएमओ आॅफिस का घेराव किया। किसानों का कहना था कि काफी समय से सीएचसी सरूरपुर के स्टाफ द्वारा अनियमिताओं का खेल खेला जा रहा। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने डॉ. अमर सिंह के खिलाफ सीएमओ से शिकायत की थी। उनके विरुद्ध कई मामले लंबित चल रहे थे, और अन्य अनियमितताओं में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया गया था। घेराव और धरना-प्रदर्शन को देखते हुए सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने तुरंत डॉ. अमर सिंह का ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments