Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

गंभीर संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज में रेफर करने की दी हिदायत

  • आनंद हॉस्पिटल का निरीक्षण करने नोडल अधिकारी, डीएम और मुख्य चिकित्साधिकारी पहुंचे
  • मरीजों से सीधी बात कर लिया इलाज का फीडबैक, समय से पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद, डीएम के. बाला व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजकुमार रविवार को अचानक गढ़ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल पहुंचे और संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड का निरीक्षण किया। इलाज का फीडबैक जानने के लिए उन्होंने मरीजों से सीधी बात की।

नोडल अधिकारी ने कहा कि आक्सीजन सिलेण्डर का 48 घंटे का बैकअप रखा जाये तथा फायर सिस्टम को समय-समय पर चेक किया जाये। उन्होंने सीएमओ को पोर्टल के डाटा को ठीक कराने व समय पर अपलोड कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि टेस्टिंग आवश्यक रूप से करायी जाये। उन्होंने सीसीटीवी पर की जा रही मॉनिटरिंग को देखा व मरीजों से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना। नोडल अधिकारी ने कहा कि मरीज को मेडिकल कालेज में रेफर करने में देरी न हो ये सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने नोडल अधिकारी के बारे में जानकारी ली, लेकिन वह मौजूद नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों के लिए बनाये गये नोडल आफिसर गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने आनंद अस्पताल को भी कोरोना जांच के लिए एंटीजन किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि प्रारंभ में ही कोरोना की जांच कराकर सभी अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। सीएमओ ने बताया कि आनंद अस्पताल एल-2 श्रेणी का अस्पताल है। अब तक 507 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

107 मरीज वर्तमान में भर्ती है। उन्होंने बताया कि आनंद अस्पताल को 100 बेड से 125 बेड कराने का कार्य चल रहा है। यहां एक मृत्यु भी हुई है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्टेÑट एसके सिंह, डा. पीपी सिंह, एसीएमओ पूजा शर्मा, डा. सुभाष, प्रबंध निदेशक आनंद अस्पताल मानसी आनंद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हेलो! मैं नोडल अधिकारी बोल रहा हूं…कैसी है तबीयत

नोडल अधिकारी ने किया इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण

हेलो! मैं नोडल अधिकारी बोल रहा हूं…आपकी तबीयत कैसी है। स्वास्थ्य विभाग ने जो हिदायतें दी हैं उनका पालन कर रहे हो या नहीं। परिवार के सदस्यों से दूरी बना कर रखना अन्यथा मेडिकल में भर्ती होना पडेगा।

रविवार को होम आइसोलेशन में रखे गए कोरोना संक्रमितों का फीडबैक कुछ इसी अंदाज में नोडल अधिकारी पी गुरुप्रसाद ने लिया। हुआ यूं कि रविवार को नोडल अधिकारी कलक्ट्रेट स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे।

उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों से अस्पतालों का व होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से भी प्रतिदिन फीडबैक लिया जाये। सीसीटीवी कैमरों से निरंतर कोरोना के लिए बनाये गये अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जाये। डीएम के. बालाजी ने कहा कि मरीज को अस्पताल में भर्ती होने में कम से कम समय लगे ये सुनिश्चित किया जाये।

होम आइसोलेशन में रह रहे कुछ व्यक्तियों से फोन पर वार्ता कर उनका हाल जाना। नोडल अधिकारी ने एनआईसी स्थित कंट्रोल रूम के निरीक्षण में कहा कि सरकार ने सभी जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित कराये हैं। उसको ध्यान में रखते हुये सभी कार्य करें। होम आइसोलेशन के अनुरोध व फैसीलिटी आवंटित करने में देरी न हो ये सुनिश्चित करे।

डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम में शिकायत के लिए दूरभाष नं.- 0121-2664016, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित शिकायत व जानकारी के लिए 0121-2668470 तथा पुलिस से संबंधित शिकायत के लिए 9454458044 है।

होम आइसोलेशन के अनुरोध व सुविधा आवंटित कराने के लिए डा. सुधीर के मोबाइल नं.- 9411252145 पर संपर्क किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह, डा. पीपी सिंह, एसीएमओ डा. पूजा शर्मा, डा. सुधीर कुमार सहित अन्य चिकित्सक, अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img