जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बीतीरात उद्योगपुरम स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद धारदार समान से युवक पर किया जानलेवा हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फैक्ट्री में तैनात युवकों ने उसको आनन फानन में केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया, हालात बिगड़ती देख परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहाँ शुक्रवार सुबह युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही फैक्ट्री में कार्य कर रहे एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इंदिरापुरम कॉलोनी निवासी ईस्त्याक
मिली जानकारी के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र के इंदिरापुरम कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय इम्तियाज अंसारी पुत्र ईस्त्याक उद्दोगपुरम स्थित राधे प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था। कार्य करने के दौरान फैक्ट्री में ही उसकी अपने साथी कर्मचारियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया इसके बाद फैक्टरी में कार्य करने वाले एक युवक ने इम्तियाज पर चाकू व धारदार हथियारों से हमला कर उसको लहूलुहान कर दिया।
शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर अन्य कर्मचारी पहुँचे और परिजनों को सूचना देने के बाद उसको बागपत रोड स्थित केएमसी अस्पताल में भर्ती करा दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुँचे परिजनों ने उसको साई अस्पताल ले गए हालात बिगड़ता देख परिजनों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कार्य जहाँ शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के बाद जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया है।
परतापुर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह का कहना है
परतापुर इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह का कहना है फैक्टरी में कार्य करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी एहतियातन मृतक के घर व अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।