जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आज रविवार को होली के त्यौहार को लेकर एक अपडेट सामने आया है। दरअसल, मेरठ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया है कि, जेल बंदियों द्वारा हर्बल गुलाल बनाया गया है। इन गुलालों में चुकंदर, पालक, गेंदे और गुलाब के फूलों को मिश्रित करके यह हर्बल कलर बनाया गया है।
बंदियों द्वारा हर्बल गुलाल बनाया गया है। चुकंदर, पालक, गेंदे और गुलाब के फूलों को मिश्रित करके हर्बल गुलाल बनाया गया है। इस गुलाल से त्वचा पर दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। इस बार सभी कैदी और अधिकारी इन्हीं गुलाल से होली खेलेंगे: राकेश कुमार, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, मेरठ (04.03) pic.twitter.com/VqGxd8Tqz9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2023
बता दें कि, इस गुलाल से त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि, इस बार सभी कैदी और अधिकारी इन्हीं गुलाल से होली खेलेंगे।
यहां भी पढ़ें: