जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: आज शुक्रवार रात्रि में करीब 12 बजे के आस पास मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर फखरपुर कबट्टा के सामने एक अज्ञात वाहन ने ब्रेजा कार में टक्कर मार दी जिससे कार सवार महिला डॉक्टर, उसका पति और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फौरन हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने महिला चिकित्सक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि महिला का पति पेशे से अधिवक्ता है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सहारनपुर से अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर अलीगढ़ जा रहे अधिवक्ता काशिफ पुत्र अकील, उनकी पत्नी डॉ. रूमाना खान व दो बेटी छह वर्षीय आयशा, नौ वर्षीय मायशा की ब्रेजा कार मेरठ बुलंदशहर हाईवे पर गांव फखरपुर कबट्टा के सामने अज्ञात वाहन से टकरा गई है। इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने सभी को घायलों को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों ने 35 वर्षीय डॉ रूमाना खान को मृत घोषित कर दिया है।
परिजनों के अनुसार महिला चिकित्सक डॉ रूमाना खान एमबीबीएस एमडी हैं और वह सहारनपुर में ही अंबाला रोड पर स्थित फेमस मेडिकेयर सेंटर में तैनात थीं। वहीं उनके पति अधिवक्ता काशिफ सहारनपुर कचहरी में प्रेक्टिस करते हैं।