Tuesday, January 28, 2025
- Advertisement -

MEERUT: चोरों के आतंक से थर्राया मलियाना और वेदव्यासपुरी का इलाका

  • कुम्भकरणी नींद में सो रहे चौकी इंचार्ज के खिलाफ जनता में फैली नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मलियाना और वेदव्यासपुरी क्षेत्र में पिछले एक महीने से चोरों ने आतंक फैला रखा है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में रोष फैला जा रहा है। साथ ही पुलिस पर से क्षेत्रवासियों का भरोसा भी उठता जा रहा है। पीड़ित चौकी पर जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराते हैं और पुलिस उन्हें आश्वासन देकर शांत बैठ जाती है। अब सवाल उठने लगा है कि लगातार हो रही चोरी की इन वारदातों का जिम्मेदार कौन है। आखिर चोरों को पुलिस का खौफ क्यों नहीं है यह सवाल पूछा जा रहा है।

आशंका जताई जा रही है कि चोरों पर कहीं पुलिस की मेहरबानी तो नहीं है। अगर इन आरोपों को झूठा कहें तो पुलिस की पकड़ से दूर घटना को अंजाम देने वाले चोर कहां हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि पुलिस आरोपियों को चौकी तक लाती है मगर, कुछ देर बाद उन्हें छोड़ भी दिया जाता है।

https://x.com/janwani_dainik/status/1883813250070138958

मामला कुछ भी हो लेकिन, पीड़ितों का दर्द सुनने वाला फिलहाल कोई नजर नहीं आ रहा है। चर्चा यह भी है कि पीड़ित अपना दुखड़ा लेकर एसएचओ और एसएसपी के पास जाने वाले हैं। अब देखना यह है कि पुलिस महकमा पीड़ितों सुनवाई कब तक करता है और क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर कैसे अंकुश लगाता है।

बता दें कि टीपीनगर थानाक्षेत्र में स्थित मलियाना और वेदव्यासपुरी चौकी इलाके में केवल जनवरी का महीने में ही पांच चोरियां हो चुकी हैं। इससे पहले साल 2024 में भी चोर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं साथ ही उन घटनाओं अभी तक कोई खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। नए साल में भी लगातार जारी चोरी की वारदातों से पीड़ितों में पुलिस के प्रति गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। पीड़ित चौकी इंचार्ज साहब का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। पुलिस उन्हें कार्रवाई चल रही जैसी बातें कहकर टालती रहती है।

https://www.instagram.com/p/DFUxO5pTKXW/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

इन जगहों पर हुई चोरी

घटना नंबर एक: वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी के पीछे आरआर होटल में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने पुलिस चौकी पर चोरी की शिकायत दी। विशाल पुत्र योगेंद्र निवासी नई बस्ती ने चौकी पर तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही वेदव्यासपुरी चौकी के पीछे होटल लिया है। रविवार को उनकी माता-पिता की एनिवर्सरी होने के कारण होटल बंद था। चोरों ने देर रात होटल का ताला तोड़कर कमरे से एक एलईडी, एक इंवर्टर, एक बैटरी, मोबाइल सहित अन्य सामाम चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह पीड़ित होटल पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसको देखकर युवक के होश उड़ गये।

06 2

घटना नंबर दो: वेदव्यासपुरी चौकी क्षेत्र में छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने 15 लाख की ज्वेलरी, कैश चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बता दें कि वेदव्यासपुरी निवासी आईआईटी रुड़की से रिटायर्ड प्रोफेसर का बंद मकान बदमशों ने खंगाला था। छत के रास्ते घर में घुसे बदमाशों ने घर में रखी नगदी व ज्वेलरी जिसकी कीमत 15 लाख से अधिक बतायी थी, चोरी कर ले गये। हालांकि रिटायर्ड प्रो. रविंद्र मलिक का काफी समय पहले निधन हो गया था और उनका बैटा आशीष मलिक बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहता है। राजबाला मकान में अकेली रहती है। राजबाला ने बताया कि वह कुछ दिन पहले अपनी ननद के घर गई हुई थी और घर का ताला लगा हुआ था। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बंद मकान खंगाल डाला था। पीड़िता की शिकायत पर जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मामला हाई प्रोफाइल होने चलते पुलिस पर अफसरों का दबाव था जिससे कुछ ही दिनों में पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा दिया था।

07 1

घटना नंबर तीन: मलियाना चौकी क्षेत्र स्थित न्यू किशनपुरा में चोरों ने एडमिन असिस्टेंट का बंद मकान खंगाला। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई। 11 जनवरी को मलियाना पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर न्यू किशनपुरी निवासी अजय पुत्र स्वर्गीय भवर सिंह के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार रुपये की नगदी सहित चांदी के जेवरात चोरी किये थे। जिसकी शिकायत पीड़ित ने डायल 112 से की और फिर मलियाना चौकी इंर्चाज से की थी। बता दें कि पीड़ित पिछले एक साल से दिल्ली में रहकर काम कर रहा है और किशनपुरा स्थित घर का ताला लगा रहता है। पीड़ित ने पुलिस से चोरी के खुलासे की जानकारी ली तो उसे चोरों की तलाश में जुटी जैसी बात कहकर टाल कर दिया गया। 15 दिन से अधिक समय हो जाने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई।

08

घटना नंबर चार: मलियाना चौकी क्षेत्र स्थित शक्ति नगर में इंवर्टर बैट्री, सोलन पैनल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उनके घर में हुई चोरी में एक चोर को पकड़ा था लेकिन, उसे बिना कार्रवाई के छोड़ने की बात कही जा रही है। मलियाना स्थित राजेंद्र इंक्लेव कालोनी निवासी राजू पुत्र सोहनपाल ने बताया कि गत शनिवार को वह किसी काम से बाहर गये हुए थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर खंगाल ड़ाला। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्हें चोरी की सूचना दी। जिसके बाद उन्होंने घर पहुंचकर मलियाना पुलिस चौकी पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि एक सप्ताह ने वह मलियाना चौकी के चक्कर लगा रहे है लेकिन, चोरी का खुलासा नहीं हो पाया।

09

अभी खबर अपडेट हो रही है….

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

राकेश विज बने मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: ट्रांसपोर्टरों के हितों को ध्यान में...

Baghpat News: घटना का पता लगते ही बड़ौत में पहुंचे जयंत ने घायलों का जाना हालचाल

दैनिक जनवाणी | बड़ौत: नगर में निर्माण महोत्सव के दौरान...

Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी के दिन लड़के पहने ऐसे आउटफिट, यहां जाने टिप्स

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here