जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा है अत्याचार के विरोध में आहूत बंद का व्यापारियों ने खुलकर समर्थन किया। दोपहर 1:00 बजे तक शहर की तमाम दुकानें, कारखाने व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। संयुक्त व्यापार संघ के अजय गुप्ता व नवीन गुप्ता गुट के साथ करीब 100 व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों ,भाजपा कार्यकर्ताओं व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी महिलाओं का जन सैलाब सड़कों पर उतर आया।
बुढ़ाना गेट से निकाला गया जुलूस बच्चा पार्क, वेस्टर्न कचहरी रोड होता हुआ कमिश्नरी चौराहा पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री के नाम विभिन्न संगठनों ने एडीएम सिटी को ज्ञापन दिए और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को बंद करने हिंदुओं को सुरक्षा दिलाने की मांग की गई।
इसके साथ ही भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंगिया को देश से बाहर निकालने की मांग भी की गई। जुलूस में गुरुकुल आश्रम टिकरी और वैदिक कन्या गुरुकुल दफ्तला के छात्राओं ने भी बढ़-चला का हिस्सा लिया।