जनवाणी ब्यूरो |
सरूरपुर: मैनापूठी के 30 से भी अधिक युवक व नाबालिगों के साथ को कुकृत्य प्रकरण को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी दरिन्दे को आखिरकार सरूरपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर ही लिया। आरोपी से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि मैन्पूठी गांव के एक अधेड़ अजीत सिंह पुत्र गज्जू सिंह ने गांव के ही 30 से भी अधिक युवक व नाबालिगों के साथ कुकृत्य प्रकरण को अंजाम देते हुए उनके सीरियल वीडियो वायरल किये थे और उनसे वायरल वीडियो की धमकी देकर अवैध वसूली भी कर रहा था।
इस मामले की वीडियो वायरल होने के चलते मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद मामला काफी हाईलाइट हुआ था और मामले को लेकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन सहित कई संगठन सक्रिय हुए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में किरकिरी के चलते आरोपी के खिलाफ सीरियल कुकृत्य प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर ली थी। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने आरोपी अजीत सिंह को एक स्थान से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी से पुलिस अभिरक्षा में अभी पूछताछ की जा रही है।