Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

मेरठ-पानीपत रेलवे लाइन: सरधना के पास बनेगा रेलवे स्टेशन

  • रेलवे लाइन के लिए बजट स्वीकृत होने के बाद कार्य हुआ तेज
  • इंजीनियर्स की टीम ने मिट्टी के सैंपल लेने किए शुरू
  • कार्य शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर

दानिश अंसारी |

सरधना: क्षेत्र के सलावा गांव में खेल विश्वविद्यालय की घोषणा के बाद अब मेरठ से पानीपत के लिए बिछने वाली रेलवे लाइन का सपना भी परवान चढ़ने लगा है। बजट में इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिलने के बाद अब धरातल भी रेलवे लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

रेलवे के इंजीनियर्स ने लाइन बिछाने के लिए मिट्टी के सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं। खुशखबरी यह है कि सरधना से लगे जवाहर नवोदय विद्यालय के बराबर में ही रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। झिटकरी गांव की सीमा में आने वाली भूमि को रेलवे स्टेशन के लिए चिंहित किया गया है। माना जा रहा है कि सैंपलिंग का कार्य पूरा होने के बाद रेलवे लाइन बिछनी शुरू हो जाएगी। जिससे सरधना नगर के साथ आसपास क्षेत्र को काफी फायदा होगा।

1

मेरठ से पानीपत के लिए रेलवे लाइन की मांग कई दशकों से उठाई जा रही है। इसके लिए तीन बार बजट भी बनाया गया और सर्वे भी कराए गए। रूट और बजट को लेकर इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में तमाम गठिनाइयां सामने आई। मगर वर्षों चले खींचतान के बाद आखिकार यह सपना जमीनी हकीकत बनता दिखने लगा है।

सर्वे पूरा होने के बाद अब लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की जांच भी शुरू कर दी गई है। करीब 104 किमी लंबी इस लाइन के लिए सरकार द्वारा 1097.96 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। सरधना तहसील क्षेत्र की बात करें तो रेलवे लाइन बिछाने का रूट दौराला पाबली खास से होते हुए अटेरना, नंगला आर्डर, झिटकरी, मुल्हैड़ा गांव से होते हुए निकलेगा।

55 2

इसमें झिटकरी की सीमा में आने वाली भूमि जवाहर नवोदय विद्यालय के निकट रेलवे स्टेशन बनाने का खाका तैयार किया गया है। जो सरधना से चंद कदमों की दूरी पर है। यानी रेलवे लाइन सरधना को छूकर निकले। कस्बे से चंद कदम की दूरी पर ही रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। फिलहाल रेलवे विभाग के इंजीनियर्स द्वारा मिट्टी के सैंपल लिए जा रहे हैं।

सब ठीक रहा तो चंद महीनों बाद लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सरधना से मिलकर स्टेशन बनने और रेलवे लाइन बिछने की सूचना से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। सरधना क्षेत्र को रेल बनने से जाहिर सी बात है कि विकास को पंख लगेंगे और ऐतिहासिक नगरी तरक्की की ओर उड़ान भरेगी।

गंगनहर पर बनेगा ओवरब्रिज

मेरठ से पानीपत के लिए बिछने वाली रेलवे लाइन के रास्ते में 148 ऐसे प्वाइंट चिंहित किए गए हैं, जहां अंडरपास और ओवरब्रिज बनाने का प्रोजेक्ट शामिल किया गया है। जिसमें एक ओवरब्रिज गंगनहर पर और पटरी पर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इसके अलावा तमाम रास्तों और रजवाहों पर भी ब्रिज बनाए जाएंगे।

कई गांव के लोगों में मायूसी

मेरठ से पानीपत के लिए बिछाई जाने वाली रेलवे लाइन के कई बार सर्वे किया गया। इससे पहले हुए सर्वे में सरधना क्षेत्र के कुशावली, भामौरी, खेड़ा, नाहली आदि गांव भी शामिल थे। मगर नए सर्वे में इन गांवों को हटा दिया गया। जिससे इन गांव के लोगों में काफी मायूसी है।

मेरठ से पानीपत के लिए बिछाई जाने वाली लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। फिलहाल मिट्टी के सैंपल लिए जा रहे हैं। ताकि कागजी कार्यवाही पूरी की जा सके। उम्मीद है कि गेहूं कटाई के बाद लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सरधना से लगे झिटकरी गांव की सीमा में रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसके अलावा गंगनहर पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
 -प्रकाश यादव, जेई रेलवे विभाग

What’s your Reaction?
+1
3
+1
8
+1
1
+1
3
+1
0
+1
2
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img