जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में आहूत मेरठ बंद पूरी तरह सफल रहा। मेन बाजारों से लेकर शहर के गली मोहल्लों व कॉलोनीयों तक की दुकान, गैर सरकारी दफ्तर कारखाने बंद रहे। पेट्रोल पंप, हवाई दूध की दुकान तक बंद रही। वेस्ट अप की सबसे बड़ी दवाइयां की मंडी खैर नगर बाजार और एशिया की बड़ी सुहाना आभूषणों की मंडी सराफा बाजार भी बंद रहा। मुस्लिम व्यापारियों व उद्यमियों ने भी वन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तमाम मुस्लिम इलाकों में भी कारखाने व दुकानें पूरी तरह बन रही।
सभी प्राइवेट डॉक्टरो की क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर पैथोलॉजी लैब बंद रही। आईएमए से जुड़े चिकित्सक भी जुलूस मैं शामिल हुए। भाजपा नेता वनी शारदा अग्रवाल के साथ उनके साथियों ने पाकिस्तान का झंडा फूका। जुलूस में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी शामिल रहे।
2 बजे तक मेरठ बंद
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों द्वारा आहूत दोपहर 2:00 बजे तक के मेरठ बंद के आह्वान का हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी ने खुलकर समर्थन किया और अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान दुकान कारखाने प्राइवेट दफ्तर सीबीएसई बोर्ड के स्कूल पेट्रोल पंप बंद रहे।
बुढ़ाना गेट, लाला का बाजार, वैली बाजार, शहर घंटा घर, सोतीगज, बेगम पुल, आबूलेन सदर बाजार सराफा बाजार, हापुड़ अड्डा, गढ़ रोड, हापुड रोड, शास्त्री नगर, जागृति विहार, माधवपुरम, पल्लवपुरम, गंगानगर लोहिया, नगर, कंकर खेड़ा श्रद्धापुरी शताब्दी नगर व अन्य प्राइवेट कॉलोनी में भी सभी व्यापारिक प्रताप प्रतिष्ठानों पर ताले लटके रहे।
मुस्लिम बहुल क्षेत्र खैर नगर, कोटला ,घंटाघर, अहमद रोड नगर पालिका रोड जली कोठी भूमिया पल लिसाड़ी रोड श्याम नगर रशीद नगर खाता रोड, इत्तेफाक नगर, फतेहुल्लहपुर रोड, इस्लामाबाद गोला कुआं, करीमनगर, जैदी फार्म आदि क्षेत्रों में भी व्यापारियों ने अपनी दुकान व कारखाने बंद रखें।
मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जुलूस निकाला
सुबह बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जुलूस निकाला गया। जुलूस में जान से लागू माल पड़ा संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों से जुड़े व्यापारियों ने बढ़-चला का हिस्सा लिया। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू वाहिनी, दुर्गा वाहिनी, अनेक स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
जोरदार प्रदर्शन किया गया
जुलूस बच्चा पार्क वेस्टर्न कचहरी रोड होता हुआ कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचा जहां जोरदार प्रदर्शन किया गया। जुलूस में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारीवादी की गई और प्रधानमंत्री से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की गई। जुलूस के बाद अपर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें पाक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, आतंकवादियों को फांसी की सजा देने, कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की गई।
जुलूस में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, भाजपा के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कमल दत्त शर्मा, नीरज मित्तल संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के अध्यक्ष नवीन गुप्ता महामंत्री संजय जैन लल्लू मक्कड़ विजय आनंद अपार मेहरा पार्षद संदीप रेवड़ी पार्षद राजीव गुप्ता काले, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता महामंत्री सरदार दलजीत सिंह, कमल ठाकुर आदि शामिल रहे।