- कौन-कौन है दावेदार? कई के नाम आ रहे हैं सुर्खियों में, किसे टिकट मिलेगा?
- इसको लेकर लगाये जाने लगे हैं कयास, भाजपा के कई दिग्गज टिकट पाने की लगे हैं होड में
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया हैं। एक तरह से क्रांतिधरा पर भाजपा प्रत्याशी का टिकट होल्ड कर दिया हैं। इसके बाद भाजपा में चर्चाओं ने रफ्तार पकड़ ली हैं। टिकट किसका होगा? कौन-कौन दावेदार हैं? कई के नाम सुर्खियों में आ रहे हैं। किसे टिकट मिलेगा? इसको लेकर कयास लगाये जाने लगे हैं। क्योंकि भाजपा के कई दिग्गज टिकट पाने की होड में लगे हैं, लेकिन ये भी महत्वपूर्ण बात ये है कि तीन बार सांसद चुने जा चुके राजेन्द्र अग्रवाल भी कम मजबूत नहीं हैं, वो भी चौथी पारी खेल सकते हैं।
उनका विरोध भी नहीं है तथा पार्टी में भी उनकी साफ-सुथरी छवि हैं, लेकिन भाजपा शीर्ष नेतृत्व यदि टिकट बदलती भी है तो कौन उम्मीदवार होंगे, उसको लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। केसी त्यागी बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के खास हैं, उनका भी नाम चल रहा है कि केसी त्यागी को भी मेरठ से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाया जा सकता हैं। हालांकि इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की हैं, चर्चाएं चल रही हैं। भाजपा नेता जो मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं,
उनमें कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, वासु आटोमोबाइल वाले अजय गुप्ता, कांता कर्दम, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, करुणेश नंदन आदि के नाम सुर्खियों में हैं। इनके नामों की चर्चा इस वजह से भी रफ्तार पकड़ गयी हैं
क्योंकि मेरठ-हापुड़ लोकसभा का टिकट होल्ड कर दिया गया हैं। तरह-तरह के लोग कयास लगाये जा रहे हैं, लेकिन अभी किसी का नाम भाजपा शीर्ष स्तर पर क्लीयर नहीं हैं। यही वजह है कि मेरठ, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, मुरादाबाद की सीट को होल्ड पर रखा गया हैं। बागपत और बिजनौर सीट तो रालोद के खाते में चली गई हैं, ऐसा रालोद सूत्रों का कहना हैं, लेकिन बाकी सीटों को लेकर चर्चाएं रफ्तार पकड़ रही हैं।
ये है संभावित नाम
भाजपा नेता जो मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं, उनमें मेरठ कैंट भाजपा विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, वासु आटोमोबाइल वाले अजय गुप्ता, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा, राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कांता कर्दम, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, करुणेश नंदन आदि के नाम संभावित टिकटार्थियों में गिने जा रहे हैं।
हर दिल अजीज सांसद के टिकट को लेकर लोगों की धड़कने बढ़ी…
राजेन्द्र अग्रवाल सबके चहेते हैं। दो बार जीत चुके हैं। यदि इनका टिकट कटा तो जनता को मायूसी हाथ लगेगी। मुजफ्फरनगर का टिकट फाइनल कर दिया, लेकिन मेरठ का टिकट होल्ड पर करने के बाद सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को लेकर मेरठ की जनता की धड़कने बढ़ गई हैं। क्योंकि राजेन्द्र अग्रवाल सभी के प्रिय सांसद हैं और हर दिल अजीज भी । उनकी जनता में लोकप्रियता भी हैं
और जनता के लिए हमेशा रात-दिन कार्य भी करते हैं। मेरठ के विकास में उनकी अहम भूमिका भी रही। कई विकास के ऐसे प्रोजेक्ट है, जिसको लेकर राजेन्द्र अग्रवाल हमेशा ही संघर्ष शील रहे हैं। मेरठ से लेकर दिल्ली की भागदौड़ ही नहीं, बल्कि जो प्रोजेक्ट लखनऊ से संचालित थे, उनको गति देने में अहम भूमिका भी उनकी रही हैं। उनका टिकट कटा तो जनता को बड़ी मायूसी हाथ लगेगी।
जयंत हुए एनडीए में शामिल, जेपी नड्डा का ऐलान
रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी शनिवार को भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक तरह से विधिवत रालोद के एनडीए का हिस्सा होने का ऐलान किया। उन्होंने अपने एक्स एकाउंट पर भी ये शेयर किया हैं। जयंत चौधरी के साथ जेपी नड्डा और अमित शाह की फोटो शेयर की गई हैं। ये भी ऐलान किया है कि रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी अब एनडीए का हिस्सा होंगे और उनका विकसित भारत की यात्रा और यूपी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
कई दिनों से ये संभावना जतायी जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छपरौली में रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें रालोद के एनडीए में शामिल होने का ऐलान करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जयंत चौधरी बैठे हैं और बातचीत कर रहे हैं। ये फोटो शेयर किया गया हैं। इसके अलावा जेपी नड्डा ने जयंत चौधरी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। ये फोटो जेपी नड्डा ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किये हैं।
शनिवार को ही भाजपा ने 175 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी की हैं, जिसमें बागपत और बिजनौर को रालोद के लिए छोड़ दिया गया हैं। इस तरह से भाजपा ने दो सीटें रालोद को दी हैं। हाल ही में रालोद के नौ विधायकों ने भी राज्यसभा सदस्य के भाजपा प्रत्याशी को वोटिंग की थी। तब तो स्पष्ट हो गया कि रालोद अब एनडीए का हिस्सा होंगे, लेकिन इसका अधिकृत रूप से ऐलान अभी नहीं हुआ था। शनिवार को जेपी नड्डा और अमित शाह ने जयंत चौधरी को एनडीए का हिस्सा बनाने का ऐलान किया।