Monday, December 23, 2024
- Advertisement -

मेरठ अव्वल, बागपत-हापुड़ फिसड्डी

  • कमिश्नरी सभागार में हुई पंचायती राज समिति ने की समीक्षा बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: गुरुवार को आयुक्त सभागार में उत्तर प्रदेश विधान सभा की पंचायती राज समिति ने मेरठ, हापुड़, बागपत जनपद के जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद स्तर पर क्या-क्या कार्य पंचायत स्तर पर हो रहे हैं? उनकी गुणवत्ता क्या हैं? टायलस की गुणवत्ता अच्छी नहीं होने की बात समिति ने की तथा इसमें कार्रवाई करने की बात भी कहीं हैं।

जनपदों के समस्त ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत में 2017 से 31 मार्च 2023 तक हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सभापति विपिन वर्मा ‘डेविड’ द्वारा जनपद वार विकास कार्य यथा शौचालय निर्माण, ओडीएफ प्लस, अंत्येष्टि स्थल, अमृत सरोवर, खेल का मैदान, ओपन जिम, पुस्तकालय, आधारशिला लैब आदि के लिए आवंटित धनराशि तथा उसके सापेक्ष व्यय का ब्योरा लिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विकास कार्यों की गुणवत्ता से समझौता न करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी द्वारा जनपद में पंचायतीराज के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों को विस्तृत रूप से बताया गया।

डीएम की थपथपा गए पीठ

सभापति ने डीएम दीपक मीणा के नेतृत्व में जनपद में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेरठ विकास कार्यों में टॉप पर हैं, जबकि बागपत और हापुड़, मेरठ से पिछड़ गये हैं। सभापति ने डीएम दीपक मीणा की खूब प्रशंसा की तथा जिस तरह से कार्य मेरठ में किया जा रहा हैं,

01 6

प्लानिंग की जा रही हैं, वैसे ही अन्य जनपदों में भी कराया जाना चाहिए। विशेष रूप से पुस्तकालय के क्षेत्र में किए गए कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में खेल का मैदान सरकार की प्राथमिकता में है। इसमें जो कार्य शेष रह गए हैं, उनको शीघ्र ही पूर्ण किया जाए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा की पंचायती राज समिति के सदस्य अमित सिंह चौहान, मुकेश चौधरी, रामकृष्ण भार्गव, डा. मुकेश चंद्र वर्मा, राम अचल राजभर, ओम प्रकाश, अनुसचिव नीरज कुमार सचान, निजी सचिव संजय तिवारी, जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा, सीडीओ हापुड़, सीडीओ बागपत, समस्त डीपीआरओ समस्त बीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सेंट्रल मार्केट: जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई पर चुप्पी

सुप्रीम कोर्ट अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार आवास...

अवैध एमपीएस पर गरजेगा सेना का बुलडोजर

डीईओ नोटिस के बाद भी अभी तक मालिकाना...

हाइवे पर धूल का गुबार, आराम की चादर तान सोए अफसर

एक तरफ प्रदूषण तो दूसरी ओर धूल कर...

अफसरों से खफा हुए एडीजी ट्रैफिक, सिस्टम मिले बंद

एडीजी के निरीक्षण के दौरान आठ से 5...
spot_imgspot_img