- आरोपियों पर रासुका लगा संपत्ति की जांच कराने की मांग
- भाजपा पिछड़ा मोर्चा की ओर से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: भाजपा पिछड़ा मोर्चा की ओर से विगत दिनों किरतपुर क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी में फरार हुए गौकशी के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व संपत्ति की जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम नजीबाबाद को सौंपा गया।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बृजेश कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 18 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देश पर की गयी पुलिस की कार्रवाई में किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान के बाग में छापा मारकर करीब आठ लोगों को गौकशी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया था।
इस दौरान किरतपुर के मौहल्ला राधनान निवासी नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अब्दुल मन्नान, मौहल्ला मीठा शहीद निवासी अतीक कुरैशी, फरीद तथा ग्राम लाड़पुरा निवासी वासिद फरार हो गए। छापामारी के दौरान मौके से चार गाय, तीन भैंस, चार कटरे तथा एक बछड़ा जीवित मिले थे। जबकि छह सींग, गौवंश की हड्डी, दो रस्सी, दो छुरी, एक तमंचा 12 बोर व दो कारतूस बरामद हुए थे।
ज्ञापन में मांग की गयी है कि चेयरमैन अब्दुल मन्नान तथा उसके साथियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए तथा उक्त लोगों की संपत्तियों की भी जांच कराकर कुर्क किया जाए। साथ ही ज्ञापन में उक्त लोगों को संरक्षण देने के लिए सामने आने वाले जनप्रतिनिधियों की भी संपत्तियों की जांच कराए जाने की मांग की गयी है। ज्ञापन देने वालों में रितेश सैन, मलखान सिंह, ऋषिराम, मनदीप, हर्षित शर्मा, हिमांशु शर्मा, बिट्टू भटनागर, धीरज अग्रवाल, हिमांशु तायल, सचिन शर्मा आदि शामिल रहे।