Thursday, August 28, 2025
- Advertisement -

हाथरस कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

जनवाणी संवाददाता |

लक्सर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों ने नगर में जूलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा।

हाथरस में दलित युवती की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों ने नगर में जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि एक संत के मुख्यमंत्री रहते एक हिंदू बेटी के शव को इस प्रकार रात को जला दिया गया। इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। भाजपा के राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहें हैं। सरकार न्याय दिलाने के बजाय उल्टा पीडितों को ही दबाने डराने का कार्य कर रही है।

नगर अध्यक्ष देवेश राणा ने कहा कि हाथरस में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण व शर्मनाक है। सरकार हत्याकांड की जांच में हस्तक्षेप कर अधिकारियों व दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। सीबीआई जांच से ही हत्याकांड का सच सामने आ सकता है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर हत्याकांड की सीबीआइ जांच कराने की मांग की। इस दौरान नगर अध्यक्ष देवेश राणा, संजीव कुमार, मोहन सैनी, वासू अग्रवाल, अंकित चौधरी, अंशुल चौधरी, आकिल हसन, राजेश शर्मा, शहजाद अली, बबली देवी, रेखा देवी, आशीष, लाखन, भीम सिंह, देवेंद्र सिंह, लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

ब्लूबेरी की खेती से होती है बंपर कमाई

भारत में अब किसान परंपरागत खेती के साथ-साथ अमेरिकन...

वनीला की खेती : लागत, पैदावार और मुनाफा

वनीला की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी भारी मांग होने...

रजनीगंधा की व्यावसायिक खेती

रजनीगंधा की खेती आज के समय में अत्यधिक लाभदायक...

साहस और जीवन

बात उस समय की है, जब कोलम्बस अपनी महान...

खुशफहमी को गले लगा लो

किसी बात को लेकर किसी प्रकार की गलतफहमी जीवन...
spot_imgspot_img