जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: ग्राम सभा की सात बीघा भूमि पर हुए अतिक्रमण और अवैध कब्जों को प्रशासनिट टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में हटवा दिया। कार्रवाई के दौरान टीम को कब्जा करने वालों का छिटपुट विरोध भी झेलना पडा।
डौसनी गांव के ग्राम प्रधान कर्णपाल ने फरवरी 2020 में गांव में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा होने की शिकायत एसडीएम को करते हुए भूमि से अवैध कब्जा व अतिक्रण हटाने की मांग की थी।
एसडीएम ने चकबंदी व राजस्व विभाग की एक चार सदस्यीय टीम का गठन जांच के लिए किया था। 29 सितंबर को जांच टीम ने रिर्पोट प्रशासन को सौंपी। जिसमें ग्राम सभा की खेल के मैदान, बारातघर के लिए सुरक्षित सात बीघा भूमि पर अवैध कब्जे की पुष्टि हुई थी।
एसडीएम ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए थे। जिसके बाद प्रशासनिक टीम पुलिस बल के साथ गांव में पहुंची तथा भूमि पर बनाए गए टीन शेड व फसल आदि को हटाकर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया गया। कब्जा करने वालों ने विरोध करने का भी प्रयास किया। लेकिन उनकी एक नहीं चली। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि भूमि को कब्जा मुक्त कराकर ग्राम सभा के सुपुर्द कर दिया गया है।