Monday, September 22, 2025
- Advertisement -

बीईओ के भ्रष्ट आचरण के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा

  • हल्दौर में कार्यरत बीईओ पर भ्रष्ट कार्यशैली का आरोप, कार्यवाही की मांग

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने विकास क्षेत्र हल्दौर में कार्यरत खंड शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार पर भ्रष्ट कार्यशैली का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह और जिला मंत्री पंकज विश्नोई ने मंगलवार को हल्दौर क्षेत्र में कार्यरत खंड शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार पर भ्रष्ट कार्यशैली के आरोप लगाते हुए डीएम रमाकात पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार अपनी भ्रष्ट कार्यशैली के कारण पूरे जनपद में चर्चित है तथा इनके संबंध में अनेकों शिकायते है। जिसमेें बताया गया कि यह विद्यालयों का निरीक्षण केवल धन उगाही के लिए करते है तथा बिना बात कमियां निकालकर अध्यापकों के विरूद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करके रिश्वत लेकर मामला शांत करते है, अध्यापकों को भयाक्रांत करने के लिए सार्वजनिक रूप से अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर डांटते है तथा जटिल कानूनी भाषा का प्रयोग करते हुए नोटिस भेजते है, इनके द्वारा विकास क्षेत्र में दलाल सक्रिय कर रखे है, इन्होंने सरकारी भवन पर बिना किसी शासकीय अनुमति के अवैध कब्जा कर अपना निजी आवास बनाया गया है, अध्यापकों का कोई भी आॅनलाईन अवकाश जैसे सीसीएन, मेडिकल लीव आदि बिना रिश्वत लिए स्वीकृत नही किया जाता, इनके एजेंट द्वारा विकास खंड में अध्यापको को निम्न गुणवत्ता की यूनिफार्म बटवाई गया है तथा 20 प्रतिशत से अधिक की कमीशन खोरी की गई है। अध्यक्ष दिग्विज और जिलामंत्री पंकज विश्नोई ने बीईओ प्रदीप कुमार का आचरण और व्यवहार को शिक्षा विभाग में कार्य के अनुकूल बताते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त बीईओ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की अपील की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस बार चौथा नवरात्र दो दिन

दशहरा नौ दिनों की प्रार्थना के बाद विजयादशमी के...

प्रतिमाएं नहीं, प्रतीक बनें नौ देवियां

डॉ घनश्याम बादल हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में...

धैर्य की पराकाष्ठा

बाल गंगाधर तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी...

नीरो, बांसुरी और मणिपुर

देखिए, देखिए ये तो सरासर नाइंसाफी है। मोदी जी...

अमेरिका के लिए घातक ट्रंप की नीतियां

अमेरिकी इतिहास जब लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि...
spot_imgspot_img