Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअप्रैल में पारा पहुंचेगा 43 डिग्री के पार

अप्रैल में पारा पहुंचेगा 43 डिग्री के पार

- Advertisement -
  • फिलहाल 38 डिग्री को पारे ने किया पार

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: जिस तरह की गर्मी चल रही है। उससे साफ जग जाहिर हो रहा है कि इस बार की गर्मी लोगों को बेहाल कर देगी। क्योंकि अप्रैल के महीने में पारे ने 38 डिग्री को पार कर दिया है। अभी इस महीने के दो दिन ही हुए है और गर्मी अपने पूरे उफान पर पहुंच रही है।

18 2

इस बार गर्मी रोजेदारों को भी परेशानी में डालेगी। हालांकि अगर मौसम विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि इस बार अप्रैल के महीने में पारे 43 डिग्री को पार करेगा। मई और जून के महीने में तो गर्मी का रुख बेहद भयंकर होगा। इस गर्मी की जहद में आने के कारण लोग बीमारी का शिकार भी होंगे। क्योंकि लगातार गर्मी का बढ़ना बीमारी का संकेत देगा और बुजुर्ग एवं बच्चों के लिए खासकर बढ़ती गर्मी बेहद ही खराब रहेगी। इस बार गर्मी के रुख को देखते हुए अभी से ही हाइवे और बाजार सुनसान होने लगे हैं।

मई-जून के महीने में इस बार बाजारों में सन्नाटा पसर जाएगा। राजकीय मौसम वैधशाला पर शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 43 एवं न्यूनतम आर्द्रता 20 प्रतिशत दर्ज की गई है। हवा का रुख शांत रहा है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि इस बार गर्मी का रुख पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा होगा। इसलिए इस बार गर्मी के रुख से बचने की बेहद संभावना है। क्योंकि गर्मी में अक्सर मच्छरों का प्रकोप ज्यादा हो जाता है। जहरीले मच्छरों के कारण बीमारी में भी इजाफा होता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments