- श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़े पर आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: मंगलवार को श्रीसत्यनारायण इंटर कॉलेज स्वच्छता सम्बंधी पेंटिंग व कार्टून एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का एक महत्वपूर्ण स्थान है। यदि मनुष्य जीवन में स्वच्छता को अपना ले तो अनेक रोगों से स्वत: ही उसका बचाव हो जाता है।
छात्र जीवन में ऐसी प्रतियोगिताओं से स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होती है। स्वच्छता न केवल अपने शरीर की बल्कि अपने आस पास की भी रखनी चाहिए । कला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में उमा रानी तथा पूनम देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।