Tuesday, August 26, 2025
- Advertisement -

मानव श्रृंखला बनाकर दिया पर्यावरण स्वच्छता का संदेश

जनवाणी ब्यूरो |

ऋषिकेश : विश्व को वैश्विक प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग के संकट से बचने के लिए संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्र की थीम बीट प्लास्टिक पाल्यूशन के विषय अनुरूप विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर त्रिवेणी घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। त्रिवेणी घाट रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चार घंटे तक चला। जिसमें दिल्ली से पहुंचे मुख्य संचालक एसके जुनेजा के निर्देशन में सेवादल, एसएनसीएफ व साध संगत के वालिंटियर्स ने घाट परिसर व उसके चारों ओर आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर कूड़ा इकट्ठा किया। जिसको नगर निगम के वाहनों द्वारा उचित स्थान पर पहुंचाया गया।
त्रिवेणी घाट रोड पर

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के वालिंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्लास्टिक बैग के स्थान पर कपड़े के थैले इस्तेमाल करने एवम नो प्लास्टिक यूज,बीट एयर पाल्यूशन,स्वच्छता और पौधारोपण का संदेश दिया।
उसके पश्चात पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने एवं प्लास्टिक बैग्स प्लास्टिक बोतल को इस्तेमाल नही करने की शपथ भी ली गई।

मुख्य अतिथि सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्ष लगाने अति आवश्यक है। घरों के गीला और सुख कूड़ा अलग-अलग एकत्र करना जरूरी है ताकि गीले कूड़े से खाद एवं सूखे कूड़े को रिसाइकल किया जा सके। वही नदियों को साफ करने के बजाय उन्हें गंदा ना करें ताकि उन्हें साफ ही ना करना पड़े। कार्यक्रम को सफल बनाने ने गंगा सेवा समिति से भरपूर सहयोग किया।

सफाई अभियान चला किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजा जी टाइगर रिजर्व के अंदर बने होटल रिसोर्ट एवं होमस्टे संचालकों द्वारा वंदे मातरम कुंज स्कूल के बच्चों को साथ में लेकर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पौधारोपण कर लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि बजाज, उपाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, कोषाध्यक्ष शशि भूषण भट्ट, सचिव शशि रणकोटी, संरक्षक रोहित शर्मा एवं वंदे मातरम कुंज के संचालक एवं स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद रणकोटी आदि लोग मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुग्रीव पर राम कृपा

हनुमान जी श्री राम के पास पहुंचे। वार्तालाप के...

नहीं बनें मन के गुलाम

विचारों के सागर में मन कभी ऊपर उठता है,...

अंतिम संदेश

एक दिन महात्मा बुद्ध ने अपना अंतिम भोजन ग्रहण...

वोट चोरी न कहो इसको

भई, विपक्ष वालों की ये बात ठीक नहीं है।...

Saharanpur News: निर्माणाधीन रेलवे पुल के कार्य में तेज़ी लाने के लिए डीएम से मिले विधायक देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रामपुर मनिहारान क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे...
spot_imgspot_img