जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरूवार को आईएमडी के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनका कहना है, आज वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश की चेतावनी है। गुजरात के दोनों तटों, उत्तर और दक्षिण, पर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, आगे उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए मौसम खराब रहेगा। दक्षिण गुजरात में कुछ अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तरी गुजरात में ज्यादा बारिश नहीं होगी। हमें मानसून के लिए और इंतजार करना होगा।