Thursday, July 4, 2024
- Advertisement -
HomeDelhi NCRशास्त्री पार्क और रोहिणी निर्माण के शिलान्यास समारोह में पहुंची मंत्री आतिशी

शास्त्री पार्क और रोहिणी निर्माण के शिलान्यास समारोह में पहुंची मंत्री आतिशी

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को सीजेआई द्वारा कोर्ट भवनों यानि कड़कड़डूमा, शास्त्री पार्क और रोहिणी के निर्माण के शिलान्यास समारोह में, दिल्ली की मंत्री आतिशी शामिल हुईं। इस दौरान वह कहती हैं, आज यहां उपस्थित विधायिका और कार्यपालिका के प्रतिनिधि के रूप में, मैं यह कहना चाहूंगी कि भारतीय संविधान के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए हमें कई जिम्मेदारियां दी गई हैं, हम स्कूलों का निर्माण करते हैं, हम अपने बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने की दिशा में काम करते हैं, हम अस्पतालों का निर्माण करते हैं, हम लोगों के घरों के पास प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को ले जाते हैं।

युवाओं को संपन्न उद्यमियों में बदलने की दिशा में काम करते हैं, हम महिलाओं को आर्थिक अवसरों तक पहुंचने में मदद करते हैं, हम बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करते हैं, ताकि समाज के सबसे गरीब वर्गों को भी एक सम्मानजनक अस्तित्व मिल सके भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष, हम एक अत्यंत असमान समाज बने हुए हैं।

https://x.com/ANI/status/1807986463239192593 

हम जाति, लिंग, धन, शिक्षा, शक्ति की गहरी असमानताओं वाला देश हैं, लेकिन अंतिम उपाय के रूप में, हम इन असमानताओं को कम करने का प्रयास करते हैं एक ऐसी जगह है जहां हम सभी समान हैं। संविधान और कानून की नजर में हम सभी बराबर हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments