Friday, May 16, 2025
- Advertisement -

दिल्ली में जल संकट पर बोलीं मंत्री आतिशी, कहा-कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़कर साजिश रच रहें..

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज रविवार को दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनका कहना है, ”अभी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और पानी का संकट भी है। लेकिन इन सबके बीच ऐसा लग रहा है कि कुछ लोग पानी की पाइपलाइन तोड़कर इस पानी की कमी को और बढ़ाने की साजिश कर रहे हैं।

https://x.com/ANI/status/1802233686038917609 

आगे उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली की मुख्य पानी की पाइपलाइन, जो सोनिया विहार से आती है, पूरी दक्षिणी दिल्ली को पानी मुहैया कराती है, उस पानी की पाइपलाइन में रिसाव हो रहा है, ऐसा लगता है कि कोई साजिश चल रही है और मैंने पुलिस को एक पत्र भी लिखा है। इस संबंध में मैंने आज पुलिस आयुक्त से भी बात की है कि मुख्य जल वितरण लाइनों को पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।

यह सर्वविदित है कि दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ साजिश कौन रच रहा है यह आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है, यह गंदी राजनीति का समय नहीं है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: खतरनाक बीमारी की चपेट में आईं दीपिका कक्कड़, शोएब ने जताई चिंता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img